रिपेयर करे करप्टेड USB फ़्लैश ड्राइव।(How to repair a corrupted USB flash drive)

 किसी करप्ट पेनड्राइव को अगर आप कंप्यूटर में लगाने की कोशिश करेंगे तो वो आपको बार बार फॉर्मेट करने के लिए कहेगा आप उसे कितनी ही बार फॉर्मेट करें वो हमेशा फॉर्मेट करने के लिए कहेगा
आप इस पोस्ट के जरिये इस प्रॉब्लम को सुधर सकते हैं वो कैसे निचे देखें
सबसे पहले आप अपना पेन ड्राइव कंप्यूटर में लगायें
फिर आप फिर आप देखें की आपका पेनड्राइव फॉर्मेट करने के बाद वही क्रिया करने को कह रहा है तो फिर आप अपना कमांड प्रांप्ट खोले
फिर आप कमांड प्रांप्ट में diskpart लिखें और इंटर दबाएँ
फिर आपके सामने कैपिटल लैटर में DISKPART  लिखा दिखेगा
फिर आपको आपकी हार्ड ड्राइव के साथ आपकी पेनड्राइव दिखेंगी जो disk 1 पर होगी
फिर आप select disk 1  या आपकी पेनड्राइव  जिस नंबर पर है वो चुने जैसे 2 पर है तो select disk 2 लिखें  इंटर दबाएँ
disk 1 के सेलेक्ट होने पर फिर clean लिखें और इंटर दबाएँ
फिर आप create partition primary लिखें और इंटर दबाएँ
फिर आप active लिखें और इंटर दबाएँ
फिर select partition 1 लिखें और इंटर दबाएँ
फिर format fs=fat32 लिखें और इंटर दबाएँ
फिर उसे 100 परसेंट तक कम्पलीट होने दें
फिर exit लिखें और इंटर दबाएँ जिससे आप फिर अपने डिफ़ॉल्ट cmd तक पहुँच जायेंगे
अगर आपके पास ऐसा कोई पेनड्राइव है तो उसे आप इस ट्रिक से सही कर सकते है और दोबारा उपयोग में ले सकते हैं

Related Articles

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker