Online Check करे अपने Pancard का Status.
स्टेप 1
ऑन लाइन पैन कार्ड स्टेट्स चेक करने के लिए सबसे पहले आपको NSDL कि साइट में जाना होगा। ये भारत सरकार द्वारा बनाई गई ऑनलाइन पैन कार्ड ट्रैकिंग साइट है।
स्टेप 2
साइट में जाने के बाद आपके सामने एक ऑनलाइन फार्म ओपेन होगा जिसमें आपको पैन कार्ड से संबधित कुछ जानकारी देनी होगी। आप जब पैन कार्ड के लिए एप्लाई करेंगे तो उसी समय आपको एक स्लिप भी दी जाएगी जिसमें ACKNOWLEDGEMENT NUMBER होगा। इसी नंबर की मदद से आप ऑनलाइन पैन कार्ड ट्रैक कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आप अपने पूराने पैन कार्ड में कुछ बदलाव करना चाहते हैं तो Income Tax PAN Services Unit के पेज में जाकर कर सकते हैं।
स्टेप 3
फार्म के सबसे पहले वाले भाग में Application Type सलेक्ट करें जैसे आपको अगर पैन कार्ड ट्रैक करना है तो पैन कार्ड सलेक्ट करें।
स्टेप 4
इसके बाद दूसरे वाले भाग में पेन कार्ड एप्लाई करने के दौरान दी गई स्लिप पर लिखा ACKNOWLEDGEMENT NUMBER भरें।
स्टेप 5
अगर आपके पास एकनॉलेज नंबर नहीं है तो तीसरे वाले भाग में अपना पूरा नाम और जन्मतिथी द्वारा भी स्टेट्स चेक कर सकते हैं। फार्म भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें और अपने पेन कार्ड का स्टेट्स देखें।