Whatsapp में Blue Ticks (ब्लूटिक्स) को कैसे (Hide) छुपाये।
अभी तक वॉट्सएप ने हाइड ब्लू टिक्स फीचर नहीं दिया है, लेकिन जल्द ही वॉट्सएप की तरफ से नए वर्जन के लिए ‘हाइड रीड रिसिप्ट’ का फीचर आने वाला है।एक बार ये फीचर इंट्रोड्यूस हो गया तो यूजर्स अपने ब्लू टिक मार्क्स हाइड कर सकेंगे। इसके लिए यूजर्स को प्राइवेसी सेटिंग्स में जाकर ‘रीड रिसिप्ट्स’ फीचर को डिसएबल करना होगा।
कैसे करेंगे ब्लू टिक्स डिसएबल
सबसे पहले अपडेट डाउनलोड करें
अपने फोन पर Settings > Security > Check Unknown sources पर जाकर गूगल प्ले के अलावा थर्ड पार्टी ऐप्स को इंस्टॉल करने की परमीशन भी देनी होगी।
अब डाउनलोड की गई apk फाइल अपने फोन में इंस्टॉल कर लें।
क्या करें फाइल इंस्टॉल करने के बाद
वॉट्सऐप की सेटिंग्स पर जाएं
Settings > Account > Privacy पर जाकर रीड रिसिप्ट्स (Read receipts) फीचर को अनचेक कर दें।