लिंक्डइन (Linkedin) Account को कैसे करे Delete
लिंक्डइन पर साइन इन कीजिए और ‘अकाउंट ऐंड सेटिंग्स’ में ‘प्राइवेसी ऐंड सेटिंग्स’ को सिलेक्ट कीजिए। नीचे जाइए और अकाउंट सेक्शन पर क्लिक कीजिए। यहां दाईं तरफ आपको क्लोज़ योर अकाउंट का ऑप्शन मिलेगा। लिंक्डइन आपके अकाउंट क्लोजर रिक्वेस्ट की वजह पूछेगा और वजह बताने पर आपका अकाउंट रिमूव हो जाएगा। यह बात दिमाग में रखिए कि एक बार आपका लिंक्डइन अकाउंट डिलीट होने पर पूरा प्रोफाइल, कनेक्शंस और सभी रिकमंडेशंस भी रिमूव हो जाएंगे।