Trick:- गूगल सर्च को बनायें केल्क्युलेटर
क्या आप को मालूम है कि आप गूगल सर्च से केल्क्युलेटर की तरह जोड़, बाकी, गुना और भाग कर सकते हैं. नहीं मालूम तो में आपको बताता हूँ .आप अपनी संख्या सर्च बॉक्स में निचे बताये गए तरीके से टाइप करें.आपके टाइप करते ही सर्च बॉक्स के निचे आपका परिणाम मिल जायेगा नहीं तो enter कर दें आपको परिणाम मिल जायेगा .
जोड़ के लिए – 8+4 enter
बाकी के लिए- 8-4 enter
गुणा के लिए- 8*4 enter
भाग के लिए- 8/4 enter