क्या होता है? 3D प्रिंटिंग
3D प्रिंटिंग के माध्यम से बहुत सी त्रिआयामी वस्तुएं बनाई जा सकती हैं शुरुआत साधारण वस्तुओं से भले ही हुई हो परन्तु 3D प्रिंटिंग तकनीक से बनायी जा सकने वाली वस्तुओं की संख्या प्रति दिन बढती जा रही है | कल्पना करें की घर में मौजूद वाशिंग मशीन का कोई पुर्जा खराब हो गया ….क्या करें …..??
अभी तक तो पहले मिस्त्री को बुलाया जायेगा…फिर मिस्त्री उस पुर्जे को लायेगा …वो पुर्जा किसी पार्ट्स बेचने वाले डिस्ट्रीब्यूटर से लाया जायेगा …. वह पुर्जा डिस्ट्रीब्यूटर के पास किसी कारखाने से आया होगा और हो सकता है विदेश से आया हो जहाँ पर उस पुर्जे का निर्माण बड़े स्तर पर किसी कारखाने में किया जा रहा हो, इसके निर्माण के लिए बड़ी बड़ी मशीनें प्रयोग ली जा रही होंगी या महँगी डाई में ढाला जा रहा होगा …..यक़ीनन ओद्योगिक क्रांति से यह सब ही तो हुआ है | परन्तु 3D प्रिंटिंग इस सब को बदलने वाली है और वो भी निकट भविष्य में ही | अब उस पुर्जे को 3D प्रिंटिंग के माध्यम से घर पर ही बना लिया जायेगा करना सिर्फ इतना है उस पुर्जे की CAD फाइल इन्टरनेट से डाउनलोड करनी है और प्रिंटिंग के लिए 3D प्रिंटर का प्रयोग करना है थोड़ी देर में आपका पुर्जा तैयार और वाशिंग मशीन फिर से ठीक | इसका प्रभाव वर्तमान निर्माण उद्योगों पर किस प्रकार पड़ेगा ये हम अंदाजा लगा सकते है यानि की 3D प्रिंटिंग एक बड़ी क्रांति ओद्योगिक क्षेत्र में लाने वाली है |
कैसे काम करता है 3D प्रिंटर
3D प्रिंटिंग में प्रयुक्त प्रिंटर योगात्मक विनिर्माण तकनीक (Additive Manufacturing) पर आधारित होते हैं अर्थात ये प्रिंटर परत दर परत किसी वस्तु का निर्माण करते है यूं समझें 2D प्रिंटिंग की तरह प्रिंट किया जाता है परन्तु परत दर परत ऊँचाई या मोटाई बढती जाती है और वस्तु का निर्माण होता है | यह निर्माण लैथ मशीन पर खराद कर किसी वस्तु का बनाने से बिलकुल अलग है या सांचे में ढाल कर इच्छित आकार देने से |
इस प्रकार की प्रिंटिंग के लिए पहले CAD फाइल का निर्माण किया जाता है जो या तो 3D मॉडल बनाने वाले किसी प्रोग्राम के माध्यम से बनायी जाती है या फिर 3D स्कैनर से | इस फाइल का प्रयोग कर 3D प्रिंटर के माध्यम से 3D वस्तु का निर्माण किया जाता है |
विज्ञान की नयी तकनीक या खोज अपने दोनों आयाम रखती है मानवजाति के लिए कल्याणकारी व विनाशकारी भी | 3D प्रिंटिंग के साथ भी ये बात सही साबित होती है जहाँ 3D प्रिंटिंग का प्रयोग उपयोगी वस्तुओ के निर्माण में एक बड़ा क्रन्तिकारी कदम साबित हो सकता है वही इस तकनीक का प्रयोग कर हथियार निर्माण में प्रयोग भी बेहद आसानी से किया जा सकता है | एक साधारण व्यक्ति इन्टरनेट पर मौजूद बन्दूक के 3D मॉडल का प्रयोग कर घर पर ही उसका निर्माण कर सकता है