Android Phone में Mobile Number Block या Unblock कैसे करते है?

Android Phone में Mobile Number Block या Unblock कैसे करते है?
Android Phone में Mobile Number Block या Unblock कैसे करते है?

 

आजकल केवल रिश्तेदार या दोस्त ही नहीं है, जो हमें कॉल करते हैं। तेज़ी से फैलती डिज़िटल मार्केटिंग में हमें अकसर क्रेडिट कार्ड, लोन, ऑफर्स आदि से संबंधित अनचाहीं टेलीमार्केटरिंग कॉल आती रहती हैं।

 यहां तक की कुछ लोग दूसरों को बिना किसी बात के परेशान करने के लिए अकसर प्रैंक कॉल या अनचाही कॉल भी करते हैं। शुरुआत में इस तरह की घटनाएं कम होती थी, लेकिन अब जब अधिकतम जनसंख्या डिज़िटल हो रही है, इस तरह की घटनाओं में वृद्धि भी हो रही है। 

(toc)

अब यदि आप भी ऐसी कॉल्स से परेशान हैं और उन्हें ब्लॉक करने का तरीका ढूंढ रहे हैं या आप किसी विशेष नंबर को ब्लॉक करना चाहते हैं, तो हम यहां आपकी मदद करने जा रहे हैं। 

 अब हम आपको एंड्रॉयड फोन पर किसी भी मोबाइल नंबर को आसानी से ब्लॉक या अनब्लॉक करने के तरीकें बताने जा रहे हैं।

(ads)


Google के Android ऑपरेटिंग सिस्टम में किसी व्यक्तिगत फोन नंबर को ब्लॉक करने का विकल्प पहले से मौजूद आता है। इसके अलावा आजकल आने वाले नए एंड्रॉयड फोन पर स्पैम कॉल की रिपोर्ट करने का एक सिस्टम इन-बिल्ट आता है, जिसके जरिए कुछ स्टेप्स के जरिए यूज़र किसी भी नंबर को ब्लॉक और रिपोर्ट भी कर सकता है।


 यूं तो मूल उपकरण निर्माताओं (OEMs) जैसे कि Oppo, Realme, Samsung, LG और Xiaomi आदि अपने स्मार्टफोन पर खुद से बनाया ऐसा एक सिस्टम देते हैं, जिनके जरिए यूज़र्स मोबाइल नंबर को ब्लॉक या रिपोर्ट कर सकते हैं। 

लेकिन आज यहां हम आपको गूगल, एंड्रॉयड वन, एंड्रॉयड गो या स्टॉक एंड्रॉयड फोन पर मोबाइल नंबर को ब्लॉक या अनब्लॉक करने का तरीका बताने जा रहे हैं। 

सबसे पहले आपको यह जानना ज़रूरी है कि एक बार जब आप अपने स्मार्टफोन पर किसी का नंबर ब्लॉक कर देते हैं, तो आपको उनसे कोई कॉल और टेक्स्ट मैसेज नहीं मिलेंगे। इसके अलावा आपके द्वारा ब्लॉक किए मोबाइल नंबर से मिलने वाली कोई भी कॉल आपके कॉल लॉग में दिखाई नहीं देगी।
 

How to block a number on a Google, Android One, Android Go, or stock Android phone


गूगल, एंड्रॉयड वन, एंड्रॉयड गो या स्टॉक एंड्रॉयड फोन पर मोबाइल नंबर को कैसे करें ब्लॉक

1. सबसे पहले अपने फोन पर ‘फोन‘ ऐप को खोलें।
2. अब ऐप के अंदर ऊपर दायें कोने में दिए गए ‘तीन बिंदुओं‘ वाले मेन्यू पर टैप करें और ‘कॉल हिस्ट्री‘ विकल्प को चुनें।
3. यहं आपको उस नंबर को खोजना और चुनना है, जिसे आप ब्लॉक करना चाहते हैं। यहां आप अनजान या सेव किया हुआ कोई भी नंबर चुन सकते हैं।
4. अब ‘ब्लॉक/रिपोर्ट जंक‘ विकल्प को चुनें
5. ऐसा करते ही आपकी स्क्रीन पर एक मैसेज दिखेगा, जिसमें आपको ‘ब्लॉक‘ विकल्प को चुनना है।

(ads)

इसके अलावा गूगल/स्टॉक एंड्रॉयड फोन में मोबाइल नंबर को ब्लॉक करने का एक और तरीका होता है। आप अपने फोन के कॉल लॉग (कॉल हिस्ट्री) पर जाकर नंबर पर लंबे समय के लिए टैप कर सीधा ब्लॉक कर सकते हैं। 

इसके अलावा गूगल सभी अनजान नंबरों को एक साथ ब्लॉक करने का विकल्प भी देता है। इसके लिए आपको अपने ‘फोन‘ ऐप की सेटिंग्स पर जाना है और ‘ब्लॉक्ड नंबर्स‘ पर टैप कर ‘अननोन ऑप्शन‘ को चुनना होगा।
 

How to unblock a number on a Google, Android One, Android Go, or stock Android phone


गूगल, एंड्रॉयड वन, एंड्रॉयड गो या स्टॉक एंड्रॉयड फोन पर मोबाइल नंबर को कैसे करें ब्लॉक अनब्लॉक

1. सबसे पहले अपने फोन पर ‘फोन‘ ऐप को खोलें।
2. अब ऐप के अंदर ऊपर दायें कोने में दिए गए ‘तीन बिंदुओं‘ वाले मेन्यू पर टैप करें।
3. अब ‘सेटिंग्स‘ पर टैप करें और ‘ब्लॉक्ड नंबर‘ पर जाएं
4. यहां आपको सभी ब्लॉक किए नंबर दिखाई देंगे। अब आपको जिस नंबर को ब्लॉक लिस्ट से हटाना है यानी अनब्लॉक करना है उसके आगे दिए गए “x” निशान पर टैप करें।
5. अब आपकी स्क्रीन पर एक मैसेज दिखेगा, जिसमें आपको ‘अनब्लॉक‘ का विकल्प चुनना है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker