पहली पीढ़ी :- जानें कंप्यूटर कि पहली पीढ़ी के बारे में।

पहली पीढ़ी की अवधि 1940-1956 थी

कंप्यूटर की पहली पीढ़ी में इलेक्ट्रॉनिक सिग्नल को नियंत्रण और प्रसारित करने हेतु वैक्यूम टूयूब्स का उपयोग किया गया इसमें भरी भरकम कंप्यूटर का निर्माण हुआ किन्तु सबसे पहले उन्ही के द्वारा कंप्यूटर की परिकल्पना साकार हुई | ये टूयूब्स के आकार में बड़े तथा ज्यादा गर्मी उत्पन्न करते थे तथा उनमे टूट-फुट तथा ज्यादा खराबी होने की संभावना रहती थी और इसकी गणना करने की क्षमता भी काफी कम थी और पहली पीढ़ी के कंप्यूटर ज्यादा स्थान घेरते थे.
इस पीढ़ी में मुख्य रूप से बैच प्रोसेसिंग ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग किया गया. इस पीढ़ी में छिद्रित कार्ड, कागज टेप, चुंबकीय टेप इनपुट और आउटपुट डिवाइस का इस्तेमाल किया गया.
मशीन कोड और बिजली का इस्तेमाल किया वायर्ड बोर्ड भाषाओं थे.
पहली पीढ़ी की मुख्य विशेषताएं इस प्रकार हैं:


वैक्यूम ट्यूब तकनीक
मशीन भाषा
बहुत महंगा
विशाल आकार
एसी की आवश्यकता
बिजली की खपत बहुत कुछ
इस पीढ़ी के कुछ कंप्यूटर थे:

ENIAC
एडवैक
यूनिवेक
आईबीएम-701
आईबीएम-650

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker