मधुमखियों के उलटी से बनता है शहद। जाने खाने से जुडी रोचक बातें।

खाने से जुडी रोचक बातें


मनुष्य हर सैकेंड 1776 जानवरों को मार देता हैं, सिर्फ खाने के लिए.
कैलिफ़ोर्निया दुनिया का पाँचवाँ सबसे बड़ा Food suplier हैं.
केला खाने से मानसिक तनाव कम होता हैं.
नारियल पानी को Emergency में Blood plasma के स्थान पर उपयोग किया जा सकता हैं.
हर साल दुनिया का लगभग आधा खाना बेकार फेंक दिया जाता हैं.
गाजर असल में बैंगनी रंग के होते हैं.
हवाई जहाज का खाना बहुतों को स्वादिष्ट नहीं लगता, क्योंकि इतनी उँचाई पर हमारे स्वाद और सूंघने की क्षमता में 20% से 50% तक की कमी आ जाती हैं.
हर रोज फास्ट फूड खाना आपके लिवर पर ऐसा प्रभाव डालता हैं जैसे हेपेटाइटिस डालता हैं.
अमेरिका के 49% लोग हर रोज एक सैंडविच खाते हैं.
एक साल में इतने Nutella Jar बेचे जाते हैं, जिनसे चीन की दीवार को आठ बार ढंका जा सकता हैं.
10 अगस्त 2015 को नासा के अंतरिक्ष यात्रियों ने पहली बार अंतरिक्ष में बनाया हुआ 3D पिज्जा खाया.
दुनिया के सबसे मँहगे पिज्जा की कीमत 12000 डॉलर हैं, जिसे बनाने में 72 घंटे लगते हैं.
2013 के नाथन हॉट डॉग Competition के Winner ने दस मिनट में 69 Hot dogs खाए थे.
McDonalds हर सैकेंड 75 हैमबर्गर बेचता हैं.
खीरा खाना Dehydration से बचने का सबसे आसान उपाय हैं. इसमें लगभग 96% पानी होता हैं.
लगभग 3 करोड़ अमेरिकी सुबह का नाश्ता नही करते.
ताजा ब्रेड दुनिया में सबसे अधिक खरीदा जाने वाला Food हैं.
नींबू दुनिया के सबसे Healthy food में से एक हैं.
सबसे ज्यादा कैलोरी Milk shake में पाई जाती हैं.
“पनीर” एक ऐसा food हैं, जो दुनिया में सबसे ज्यादा चोरी होता हैं.
माँ के दूध के अलावा दनिया में कोई ऐसा फूड ही नही बना, जो हमारी पोषक तत्वों की आवश्यकता को अकेला पूरा कर सके.
शहद ही अकेला ऐसा food जो 300 साल तक भी खराब नही होता.
पूरी दुनिया में सबसे कम मीट भारत वाले खाते हैं.
भारत में सबसे पहले टमाटर, आलू और मिर्च एक पुर्तगाली लाया था.
आज से 40 साल पहले बनाए गए चिकन में 266% ज्यादा वसा होती थी.
“Dynamite” मूँगफली के दानो से बनता हैं.
पौष्टिक भोजन 10 गुना महंगा होता हैं, जंक फूड से.
“Eskimos” अपने घर का प्रयोग फ्रिज की तरह करते हैं ताकि उनका खाना ठण्ड से जम न जाये. क्योकिं बाहर फ्रिज से ज्यादा ठंड हैं.
हम आज जो खाना खाते हैं उसकी खोज 5000 साल पहले हुई थी.
भारतीय खाने में 6 तरह के स्वाद होते हैं: मीठा, खट्टा, नमकीन, तीखा, कड़वा, कसैला.
आप पूरा अंडा खा सकते हैं, और अंडे के छिलके में तो सबसे ज्यादा कैल्शियम होता हैं.
“चिकन टिक्का मसाला” असल में भारत की नही, स्काॅटलैंड की डिश हैं.
दुनिया में खाया जाने वाला 70% लाल मीट बकरे का होता हैं.
एक समय ऐसा था जब चाॅकलेट का इस्तेमाल पैसे की जगह किया जाता था.
आलू से WIFI की स्पीड बढा सकते हैं, और इसका प्रयोग Aircraft के Radio signal को जाचनें के लिए भी करते हैं.
मनुष्य जन्म से ही मीठा खाने का आदी होता हैं.
अगर आप काॅफी की बजाय सुबह एक सेब खाएँ, तो ज्यादा तरोताजा महसूस करोगे.
शहद, 20 मिनट के अंदर ही खून में पहुंच जाता हैं. क्योकिं मधुमक्खी इसे पहले ही पचा देती हैं.
जो Icecream टलिविजन में यूज की जाती हैं, वह असल में पिसे हुए आलू होते हैं ताकि शूटिंग के समय वो पिघले ना.
सेब असल में Rose family से हैं. जैसे नाशपाती हैं.
शहद जिसे हम अमृत बोलते है असल में वो मधुमक्खी की उल्टी से बनता हैं.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker