Blog कैसे बनायें और ब्लॉग से पैसा कैसे कमाये। How to Make a Blog?

Blogger.Com पर ब्लॉग बनाकर पैसे कमायें

       Blogger.com एक बेहतरीन प्लेटफार्म है जहाँ कोई भी मुफ्त में ब्लॉग बनाकर पैसे कमा सकता हैं। आइये इसे जानें और समझें।

 Blogger.com पर ब्लॉग कैसे बनायें
      सबसे पहले अपने ब्राउज़र में www.blogger.com पर जाकर अपना अकाउंट बनायें। अकाउंट बनाने के लिए आपको एक Gmail अकाउंट कि आवश्यकता होगी।
   Note:-  Mobile से स्टेप by स्टेप ब्लॉग कैसे बनाये जानने के लिए क्लिक करे नीचे लिंक पर।
सिर्फ 2 मिनट में ब्लॉग कैसे बनाये देखे स्टेप by स्टेप।

     अपना Username और Password डालकर Blogger.com में Login करें।

 अब “New Blog” पर क्लिक करें।

 यहाँ अपने ब्लॉग का टाइटल डाले
फिर  URL डालें
अब  अपने ब्लॉग का डिजाईन (Template) चुनकर नीचे  “Create ब्लॉग” पर क्लिक करें।

ये है आपके ब्लॉग का डैशबोर्ड

 ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखें

      Blogger.com में पोस्ट लिखने के लिए “New Post” पर क्लिक करें जैसा कि मै उपर स्क्रीनशॉट मे दिखाया हू  और पोस्ट का Title लिखकर अपना पोस्ट लिखना शुरू करें। यहाँ आप फोटो एंड वीडियोस भी लगा सकते हैं।

लीजिये आपका ब्लॉग तैयार हो गया। अब आप Layout में जाकर अपने जरुरत के हिसाब से ब्लॉग को सजाये ब्लॉग के बारे मे पूरी जानकारी यहाँ पर है  के इस्तेमाल से अपने ब्लॉग को और आकर्षक और उपयोगी बना सकते हैं।

 Blog से पैसे कैसे कमायें

    जब आपने काफी संख्या में ब्लॉग पोस्ट पब्लिश कर लिया हो तब Google AdSense के लिए अप्लाई करें। Approve होने के बाद आप अपने Blogger.com के Blog में Login करें और “Earning” पर क्लिक करके AdSense के विज्ञापन लगायें। blog मे Adsense कैसे जोड़े और ब्लॉग से Adsense के द्वारा पैसे कैसे कमाए इसके बारे मे पुरे विस्तार से जानने के   लिए  नीचे लिंक पर क्लिक करे

➤ब्लॉग के बारे मे पूरी जानकारी यहाँ पढ़े      
➤ Adsense के बारे मे पूरी जानकारी यहाँ पढ़े 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker