अपने फेसबुक एकाउन्‍ट (facebook account) को कैसे डिलीट करें।

    Facebook आज के दौर की बहुत प्रचलित सोशल networking वेव साइट है, हर कोई व्‍यक्ति चाहता है कि उसका एकाउन्‍ट Facebook पर हो, लेकिन कभी कभी वायरस (Virus) और हैकिंग की वजह से एकाउन्‍ट को डिलीट भी करना पड सकता है आइये जानते है कि अगर जरूरत पडे तो फेसबुक एकाउन्‍ट को कैसे डिलीट किया जाये-
अपने फेसबुक एकाउन्‍ट को लॉग इन कीजिये।
अब general account setting पर जाइये।
यहॉ Security Settings पर क्लिक कीजिये।
अब Deactivate your account. पर click कीजिये।
फिर आपके सामने option आएगा की कितने दिनों के लिए आप अपने account को बंद करना चाहते है। फिर उसे सेलेक्ट करके क्लिक कीजिये।
आपका Facebook एकाउन्‍ट Deactivate हो जायेगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker