गूगल मैप (Google Map) मे नाम ,पता दूकान का नाम, जगह आदि कैसे जोड़े
किसी भी स्थान को गूगल मेप में कैसे जोड़ें
1. गूगल मेप मेकर की निम्न वेबसाइट पर जाएँ:
https://www.google.co.in/mapmaker
2. अपने गूगल अकाउंट से लॉगिन करें (यदि पहले से गूगल में लॉगिन न किया हुआ है तो)
Choose Add A Place
Add a Place पर क्लिक करे
जिस स्थान को आपको गूगल मेप में शामिल करना है, उसके आस पास या उस स्थान के नाम से खोज कर गूगल मेप में उस स्थान पर फोकस(ज़ूम) करें।
4 . Add New > Add a Place विकल्प पर क्लिक करें
5 . इसके बाद, मेप में जिस जगह को आप गूगल मेप ने जोड़ना चाहते है, पॉइंटर पिन को बिलकुल उस स्थान पर ले जाएँ।
6. इसके बाद अपने स्थान का प्रकार (केटेगरी) चुने
7. स्थान का नाम लिखें
8. इसके बाद उस स्थान से जुडी अन्य जानकारियां जैसे “पता, फ़ोन नंबर, खुलने और बंद होने का दिन और समय” इत्यादि और save पर क्लिक करें।
9. आपके द्वारा सबमिट किया गया स्थान “रिव्यु” के लिए चला जायेगा, और रिव्यु में सफल होने पर “गूगल मेप” में दिखाई देने लगेगा।
10. आप अपने द्वारा सबमिट किये गए स्थान के विवरण और उसकी ववर्तमान स्थिति को “गूगल मेप मेकर” में निम्न My Activities विकल्प पर जाकर देख सकते है: