Tech Tips

How to buy Netflix subscription? – Netflix का Subscription कैसे ख़रीदे?

Buy Netflix subscription

Netflix का Subscription कैसे ख़रीदे? || नेटफ्लिक्स सब्स्क्रिप्शन कैसे ले?
Netflix का Subscription कैसे ख़रीदे? || नेटफ्लिक्स सब्स्क्रिप्शन कैसे ले?

Netflix subscription: जिस तरह OTT Platform तेजी से ग्रो हो रही है उसे देखने के बाद इस बात का अंदाजा लगा सकते है कि OTT platform जैसे. Netflix, Amazon prime, Disney hotstar इत्यादि कि डिमांड लोगो में कितनी है, इन OTT platform का डिमांड का सबसे बड़ा कारण यह है कि कोई भी फिल्म या वेब सिरीज रिलीज होते ही इन platforms पर Available हो जाता है। और इन का subscription चार्ज भी बहुत कम होता है।

जिसकी वजह से लोग घर बैठे OTT platform पर मुवी देखना पसंद करते है लेकिन बहुत सारे लोगो को आज भी Netflix पर रिचार्ज करना यानी Subscription लेना नही आता है जिसकी वजह से लोग गुगल पर Netflix का रिचार्ज कैसे करें यह सर्च कर रहे है।

इस लेख को पढ़ने के बाद आपको कही पर यह सर्च करने कि जरुरत नही है कि Netflix में Subscription कैसे ले तो चलिए जानते है और सिखते है।

Table of Contents

Netflix क्या है?

Netflix एक ऑनलाइन मनोरंजन, मीडिया सेवा देने वाली एक अमेरिकन प्लेटफार्म है, जिस पर हमें तरह तरह के TV shows, मूवीज, वेब सिरीज को ऑनलाइन Streaming से netflix कि मदद से देख सकते है, netflix को 1998 मे california मे बनाया गया था। Netflix जैसे Streaming platform को OTT प्लेटफार्म भी कहा जाता है।

जिस तरह हमें फोन काॅल करने के लिए हमें फोन में लगे सिम के मोबाइल नंबर पर रिचार्ज करना होता है कुछ उसी प्रकार Netflix मे कोई भी show या movie को देखने के लिए हमें इनका Subscription प्लान लेना होता है इसे हम netflix को रिचार्ज करना भी कह सकते है।

Netflix में रिचार्ज कैसे करे? – How to buy Netflix subscription?

अगर कोई भी व्यक्ति Netflix पर फिल्मे, वेब सीरीज इत्यादि चीजे देखना चाहता हैं तो उसके लिए जो सबसे जरूरी चीज हैं वह netflix को रिचार्ज करना हैं क्योंकि Netflix को रिचार्ज किए बिना हम Netflix पर कुछ भी नहीं देख सकते हैं इसीलिए Netflix के membership plans का subscription लेना यानी रिचार्ज करना बेहद जरूरी हैं,

Netflix का रिचार्ज कैसे करे?(Buy Netflix subscription?) यह जानने के लिए आगे के स्टेप्स को फॉलो करें। सबसे पहले mobile या computer मे Netflix के वेबसाईट या फिर App मे जाए।

1. अब email address लिखा मिलेगा जिस पर अपना ईमेल address डाले और Get started पर क्लिक करे।

2. अब finish setting up your account लिखा आ जाएगा जिसमे से उसके नीचे next लिखा होगा जिस पर क्लिक करे।

3. उसके बाद add a password पर क्लिक कर के अपने netflix अकाउंट का पासवर्ड बनाएं और next पर क्लिक करे।

4. अब फिर से एक नया पेज ओपन होगा जिसमे next पर क्लिक करें।

5. अब आपको 4 अलग अलग प्रकार के membership प्लान मिलेगा।

Mobile – 149Rs monthly charge

Basic – 199Rs monthly charge

Standard – 499Rs monthly charge

Premium – 649Rs monthly charge

6. इन सभी प्लान मे आपको अलग अलग प्रकार की quality एवं फीचर मिलेंगे, जिसमे से अपना पसंदीदा एवं जिस प्लान से अपने netflix अकाउंट से रिचार्ज(buy Netflix subscription?) करना चाहते हैं वह प्लान सिलेक्ट करे और next पर क्लिक करे।

7. उसके बाद पेमेंट वाले पेज पर आ जाएंगे, जिनमे से दो प्रकार के payment method मिल जाएंगे। 1) Credit card or debit card 2) UPI दोनों मे से किसी भी एक तरीके से रिचार्ज का भुगतान करे।

और इतना सब करने के बाद आपके Netflix अकाउंट का रिचार्ज(Netflix subscription) सफलतापूर्वक हो जाएगा। अब आप Netflix के membership प्लान का मजा ले पाएंगे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!