शादी का वीडियो एडिट कैसे करते है? How to Edit Wedding Video?

शादी का वीडियो एडिट कैसे करते है? How to Edit Wedding Video?
शादी का वीडियो एडिट कैसे करते है? How to Edit Wedding Video?

आज के समय में हर कोई अपने शादी का वीडियो ज़रूर बनवाता है। अपने शादी के यादगार लम्हो को जब चाहे वो कभी भी देख सके। शादी में वीडियो बनाने वाला लगभग 10 हज़ार से 15 हज़ार रुपये लेता है एक शादी का जो की अगर कैमरे को छोड़ दे तो लगभग एक शादी के वीडियो में खर्च सिर्फ 20 रुपए की DVD का होता है और VCP कैसेट का। अब तो मेमोरी कार्ड भी चलन है  इस बिज़नस में मोटी कमाई है। एक बार का इन्वेस्टमेंट होता है इसमें इसके बाद तो छापो बैठ के।

toc

शादी का वीडियो एडिट कैसे करते है? How to Edit Wedding Video?

शादी के वीडियो को एडिट करने के लिए कौन कौन से चीज़ों की ज़रूरत होती है।


कंप्यूटर या लैपटॉप।

कंप्यूटर या लैपटॉप इन दोनों में से किसी पर भी आप शादी का वीडियो Edit कर सकते है।

Requirement – Windows and Mac

  • RAM- 4GB या 8GB या इससे ऊपर।
  • Hard Disk – 500GB या 1000GB
  • Processor – कम से कम AMD,या Core i3,Corei5, Corei7
  • Display – कम से कम 16 इंच इससे ज्यादा हो तो और ज्यादा बेहतर हैं।

शादी का वीडियो edit करने से पहले इन चीज़ों को आपको अपने लैपटॉप या कंप्यूटर के हार्ड ड्राइव में सेव करके रखना पड़ेगा।

1-  Video editing के बारे में आपको थोड़ी बहुत जानकारी होनी चाहिए। मतलब बेसिक जानकारी होना चाहिए।

2-Video editing Software  एक अच्छा सा वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेर आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में इनस्टॉल होना चाहिए ध्यान रहे वीडियो एडिटर भी अलग अलग कामो के हिसाब से होते है कौन सा वीडियो एडिटर किसके लिए बना है ये चुनना बहुत कठिन होता है लेकिन मैं जल्दी ही पूरी डिटेल्स के साथ वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेर के बारे में पोस्ट करूँगा।
3- Motion Graphics Background खासकर जो शादी के लिए ही डिजाईन होते है ये आप इन्टरनेट से डाउनलोड करके काफी संख्या में रखे।

(ads)

4-  Wedding Graphics Data

  • HD
  • SD

Note:- शादी का वीडियो दो format में edit होता है। जिसमे ज्यादातर HD का ही प्रयोग होता है इसलिए आप जिस फॉर्मेट का प्रयोग करते है उसी फॉर्मेट का मोशन ग्राफ़िक बैकग्राउंड download करके रखे।

5- Motion Graphics Background की केटेगरी।

  • Design
  • Dil
  • Florish
  • Flower
  • Frame
  • GFX
  • Misc
  • Music
  • Nature
  • Romantic
  • Water

ये है मोशन ग्राफ़िक बैकग्राउंड की केटेगरी आपको ये सारी केटेगरी के बैकग्राउंड डाउनलोड करके रखना होगा जो इन्टरनेट पर फ्री में उपलब्ध है और पैसे में भी उपलब्ध है।

6- Video Transition Graphics

Video Transition Graphics ये वीडियो ग्राफ़िक होते है जिन्हें दो शॉट्स के बीच प्रयोग किया जाता है।

7- Overlays Graphics

Overlays Graphics मतलब जो वीडियो में स्लो मोशन में शुरू होता है और उसी मोशन में खत्म होता है और जैसे आपने दिल का ओवरले वीडियो में डाला तो जो आपका वीडियो है वो सिर्फ दिल के आकार में ही दिखेगा बाकी का भाग ओवरले का ही दिखेगा जैसे आजकल मोबाइल के लिए ढेरो ऐसे एप्लीकेशन है जिससे लोग अपने फोटो को दिल में या पोलिश के ड्रेस में या शूट में  या लडकिया अलग अलग साडी या सलवार समीज में और अपने फोटो को किसी फ्रेम में ऐड करते है ठीक वैसे ही होता है ये ओवरले।

Overlays Graphics के प्रकार।

  • Arrow
  • Content
  • Dil
  • Effect
  • Fire
  • Fireworks
  • Florish
  • Flower
  • Frame
  • Light
  • Misc
  • Particles
  • Ring
  • Smoke
  • Still Croma
  • Water
  • Wave
  • World Globe

इन सभी केटेगरी के Overlays Graphics आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में डाउनलोड करके रखे।

8- Lower Third Collection

इसका प्रयोग कुछ नीचे लिखने के लिए होता जो अलग अलग स्टाइल में होता इसका भी कलेक्शन आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में रखे।

9- Title Background

  इसका प्रयोग शादी के वीडियो में शुरुवात में जो दूल्हा दुल्हन के पूरे खानदान का नाम आता है उसे लिखने के लिए टाइटल बैकग्राउंड की ज़रूरत पड़ती है तो आप इसका भी कलेक्शन अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में डाउनलोड करके ज़रूर रखे।

ये सब करने के बाद आप अपने शादी का वीडियो कुछ ही समय में बढ़िया एवं सुंदर तरीके से edit कर सकते है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker