ट्रेन का लाइव लोकेशन कैसे देखतें है, की ट्रेन कहा पहुची है? – How to see live location of train
ट्रेन का लाइव लोकेशन कैसे देखतें है, की ट्रेन कहा पहुची है – How to see live location of train |
ट्रेन कहाँ पर है कैसे पता करे?
आप अपने ट्रेन कि लाइव लोकेशन के साथ सारी जानकारी ले सकते है बहुत सारे तरिके कि मदद से हम ट्रेन कि लोकेशन पता कर सकते है और उन तरिको कि मदद से अगर आप कही पर भी है तो भी आपको जिस ट्रेन कि लोकेशन कि जानकारी जाननी है तो आप जान सकते है.
बिना किसी परेशानी के बस आपके फोन पर इंटरनेट मौजुद होना चाहिए क्योकी यह तरिका इंटरनेट से ही वर्क करता है ऐसा कोई भी तरिका नही है जिसकी मदद से आप ट्रेन कि लाइव लोकेशन अपने फोन से बिना इंटरनेट के देख सके.
- सबसे पहले आपको अपने फोन का गुगल प्ले स्टोर ओपन करना है फिर वहां पर जाके हमे एक एप इंस्टॉल करनी होगी जिसका नाम Railyatri है
- फिर आपको इस एप को ओपन करे कोई भी जिमेल आईडी सिलेक्ट करें और भाषा हिन्दी सिलेक्ट करें फिर एप पुरी तरह से ओपन हो जायेगा यहां पर आपको बहुत सारे तरिके मिल जाते है ट्रेन कहाँ पर है पता करने के.
स्टेप 1. आप कहां से कहां तक जाने की ट्रेन का पता लगाना चाहते है वह डाले और तारिख सिलेक्ट करें और फिर रेलगाड़ी खोजे पर क्लिक करें अब जो भी शहर आपने डाला उस शहर से आने जाने वाली ट्रेनो का आप लाइवलोकेशन पता आपको दिख जायेगा बड़ी आसानी के साथ.
स्टेप 2. दुसरा तरिका आप स्टेशनो का नाम डाल कर भी पता सकते है कि इस स्टेशन पर कौन सी ट्रेन कब आने वाली है और वह ट्रेन कहाँ पर है तो इसके लिए
स्टेशनो के बीच कि ट्रेनो पर क्लिक करें फिर आपको वहां पर आपको और दोनो स्टेशन कानाम या स्टेशन कोड डालना है और तिथि डालनी है इसके बाद get trains पर क्लिक करे फिर कुछ समय पश्चात एक स्टेशन से दुसरी स्टेशनतक जाने वाली ट्रेनो के लाइव लाइव लोकेशन दिख जायेंगें और उन ट्रेनो के बारे मे जानकारी भी मिल जायेगी.
(ads)
स्टेप 3. Train status पर क्लिक करें अब आप यहां पर train number या ट्रेन का नाम डाले और यह भी नही पताहै तो आने और जाने वाली स्टेशनो का नाम डाले और और खोजे पर क्लिक करे आपको ट्रेन का लाइव लोकेशन दिखने लगेगा कि ट्रेन कहाँ परहै अभी और कितने समय मे कौन से स्टेशन पर रूकने पहुंचने वाली है यह तरिका सबसे बेस्ट है.
एप मे दिख रहे टाइम टेबल पर क्लिक करके स्टेशन का नाम या स्टेशन कोड डालकर या आने जाने वाली ट्रेनो का निर्धारित समय सारणी आपदेख सकते है.
Other Apps
यह बेहतरीन एप है जिनकी मदद से आप ट्रेन कि सारी जानकारी निकाल सकते है और यह एप आपकी ट्रेन मे यात्रा के दौरान बहुत ज्यादा हीआपका हेल्प कर सकता है
1. Rail Yatri
इस एप मे आपको ट्रेन स्टेटस देखने के लिए इंटरनेट कि जरुरत पड़ती है. लेकीन इसके माध्यम से हम ट्रेन के लाइव लोकेशनका काफी आसानी से कुछ ही समय मे पता लगा सकते है.
2. Where is my Train यह एप एक बहुत ही अच्छा एप है अपनी ट्रेन का स्टेटस चेक करने के लिए कि अभी वह कहां पर है वह भी बिनाइंटरनेट के आप इस एप मे चेक कर सकते है.
3. IRCTC – यह एप भी बिना इंटरनेट के आपको आपकी ट्रेन का स्टेटस बताता है कि ट्रेनअभी कहाँ है.