ICICI Bank के ATM का PIN भूलने पर नया Pin Generate कैसे करे।

ICICI Bank के ATM का PIN भूलने पर नया Pin Generate कैसे  करे।

दोस्तों मैं हु Brijesh Yadav Hindi Tech News पर आपका स्वागत है आज मैं आपको बताऊंगा
कि आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम का पिन भूलने पर नया पिन Generate कैसे करते हैं
   इतनी सुबिधा होने के बाद भी लोगो को मालूम ना होने के कारण लोग परेशान हो जाते है जाहिर सी बात है आज

कल सभी बैंक एटीएम कार्ड देते हैं और लोग उसका पिन कुछ दिन बाद भूल जाते है और फिर बैंक मे चक्कर

लगाना पड़ता है लेकिन मैं आज आपको बताता हु कि कैसे आप आसानी से 2 मिनट मे अपने एटीएम का नया पिन
generate कर सकते है.
     जब आप अपने एटीएम का पिन भूल जाये तो आप किसी भी आईसीआईसीआई बैंक के नजदीकी एटीएम मे

जाए और आगे देखे स्टेप by स्टेप क्या करना है
1- आपके बैंक खाते मे जो जो रजिस्टर मोबाइल नंबर है उसे भी साथ ले जाये

2- अपना एटीएम स्वाइप करे
3-सबसे नीचे दाहिने साइड मे देखेंगे तो आपको आप्शन मिलेगा Generate New Pin उस पर क्लिक करे
4-फिर आपको 2 आप्शन मिलेगा
   1- Send OTP
        2- और दूसरा आप्शन  रहेगा कि  आपको OTP मिल चूका है
  आप पहला नंबर Send OTP पर क्लिक कीजिये
5-फिर आपके रजिस्टर  मोबाइल नंबर पर बैंक कि तरफ से एक कोड आएगा फिर आप वापस आ जाईये वो कोड

आपको अभी नही डालना नही है हैं
6- फिर से आप अपना एटीएम कार्ड स्वाइप कीजिये और सबसे नीचे दाहिने साइड मे Generate New Pin
पर क्लिक कीजिये
7-अब वापस आपको वही  दो आप्शन मिलेंगे जिसमे पहला Send OTP और  दूसरा पूछेगा कि क्या आपके पास

पहले से कोई कोड OTP है उसपर आपको क्लिक करना हैं तो जो अभी आपके रजिस्टर मोबाइल पर OTP कोड

आया था उसे आप डालिए
8-और फिर आप 4 अंको का जो आप पिन रखना चाहते हैं वो डाले 2 बार आपको डालना है फिर ok दबाये
   लो जी आपके एटीएम का नया पिन Generate हो गया ऐसे ही ज़रूरी जानकारियों के लिए पढ़ते रहे Hindi

Tech News
     नए नए जानकारियाँ पाने के लिए कृपया हमारे facebook पेज से ज़रूर जुड़े Like करे और पाए हर नयी

पोस्ट कि जानकारी और कोई सवाल हो आपके मन मे तो कमेंट करे  या facebook पेज पर मेसेज करे
   धन्यवाद

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker