iPhone SE VS iPhone XR में कौन है Best iPhone?
iPhone SE और iPhone XR में कौन है Best iPhone? |
इस आईफोन का डिज़ाइन iPhone 8 जैसा ही है, लेकिन यह नया आईफोन A13 बायोनिक चिप के साथ आता है। iPhone 11 भी ए13 चिप से लैस है। ऐप्पल ने इस फोन में टच आईडी फिंगरप्रिंट बटन और रेटिना एचडी डिस्प्ले दिया है, जो 3डी टच एक्सपीरियंस और हैपटिक टच सपोर्ट देता है।
इस सब के द्वारा आईफोन एसई (2020) एक बेहद ही आकर्षित एंट्री-लेवल का आईफोन साबित होता है। लेकिन अपने लोकप्रिय iPhone XR की तुलना में यह लेटेस्ट आईफोन एसई (2020) कितना आकर्षक है? यह जानना बेहद ही दिलचस्प रहेगा।
(toc)
यहां हम iPhone SE की कीमत और स्पेसिफिकेशन की तुलना iPhone XR से करने जा रहे हैं और यह जानने की कोशिश करते हैं कि कौन-सा फोन आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है।
iPhone SE 2020 vs iPhone XR: Price in India
आईफोन एसई 2020 के 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत भारत में 42,500 रुपये है। वहीं, इसका 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट आपको 47,800 रुपये में मिलेगा। अगर आप इसका टॉप 256 जीबी वेरिएंट खरीदना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको 58,300 रुपये खर्च करने होंगे।
वहीं, iPhone XR की शुरुआती कीमत भारत में 52,500 रुपये है। यह कीमत इसके 64 जीबी वेरिएंट की है। यह फोन ब्लैक, ब्लू, कोरल, रेड, व्हाइट और येलो कलर ऑप्शन में मिलता है।
iPhone SE 2020 vs iPhone XR: Specifications, features
आईफोन एसई और आईफोन एक्सआर दोनों ही फोन iOS 13 पर काम करते हैं। आईफोन एसई 2020 में 4.7 इंच का रेटिना एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिजॉल्यूशन 750×1334 पिक्सल है। वहीं, आईफोन एक्सआर फोन में 6.1 इंच का लिक्विड रेटिना एचडी (828×1792 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले मिलता है।
फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए iPhone SE 2020 और iPhone XR दोनों में ही आपको सिंगल कैमरा मिलेगा। दोनों ही फोन में पिछले हिस्से पर 12 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। इसका अपर्चर एफ/ 1.8 है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 7 मेगापिक्सल का कैमरा है।
आईफोन एसई 2020 में 256 जीबी स्टोरेज मिलेगी, वहीं आईफोन एक्सआर फोन की स्टोरेज 128 जीबी तक ही है। दोनों ही फोन के कनेक्टिविटी ऑप्शन एक जैसे ही हैं, हालांकि थोड़ी बहुत अंतर ही मिलेगा। जैसे आईफोन एसई 2020 फोन वाई-फाई 6 के साथ आता है, जबकि एक्सआर फोन वाई-फाई 802.11एसी के साथ आता है। बाकि ज्यादा फीचर्स दोनों ही फोन के एक जैसे हैं, जैसे ब्लूटूथ वी5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, एनएफसी और लाइटनिंग पोर्ट आदि।
ऐप्पल नए आईफोन में टच आईडी फिंगरप्रिंट सेंसर देता है, वहीं आईफोन एक्सआर फोन में फेशियल रेकॉग्नाइज़िंग फेस आईडी सपोर्ट मिलता है। दूसरी तरह दोनों ही आईफोन मॉडल्स में एक जैसे सेंसर मौजूद है, जैसे एक्सीलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, बैरोमीटर, थ्री-एक्सिस गायरो और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इत्यादि।
आईफोन एसई 2020 और आईफोन एक्सआर दोनों ही फोन बिल्ट-इन रिचार्जेबल lithium-ion बैटरी दी गई है, जो कि वायर्ड और वायरलेस दोनों ही तरह की चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है। हालांकि, ऐप्पल ने दोनों ही फोन की बैटरी क्षमता की जानकारी नहीं दी है।
बैटरी की बात करें, तो आईफोन एसई 2020 की बैटरी सिंगल चार्ज पर 13 घंटे वीडियो प्ले बैक, 8 घंटे वीडियो स्ट्रीमिंग और 40 घंटे की ऑडियो प्ले बैक ऑफर करती है। वहीं, आइफोन एक्सआर फोन सिंगल चार्ज पर 16 घंटे वीडियो स्ट्रीमिंग और 64 घंटे ऑडियो प्ले बैक ऑफर करता है।
आईफोन एसई 2020 फोन का डाइमेंशन 138.4×67.3×7.3 मिलीमीटर है और वज़न 148 ग्राम। आईफोन एक्सआर फोन का डाइमेंशन 150.9×75.7×8.3 मिलीमीटर है और वज़न 194 ग्राम है।