JioFi (Jio WiFi) का Password Change कैसे करते है? Jio WiFi Login, Reset, Change Adminisrator Password

JioFi (Jio WiFi) का Password Change कैसे करते है Jio WiFi Login, Reset,  Change Adminisrator Password
JioFi (Jio WiFi) का Password Change कैसे करते है Jio WiFi Login, Reset,  Change Adminisrator Password

JioFi (Jio WiFi) नया लेने के बाद उसका Password और नेटवर्क का नाम चेंज करना पड़ता है इसके साथ ही एडमिनिस्ट्रेटर का भी पासवर्ड चेंज करना पड़ता है या फिर आप अपने पुराने JioFi (Jio WiFi) का पासवर्ड चेंज करना चाहे तो ये सब कैसे करे चलिए जानते है विस्तार से 

सबसे पहले सुनिश्चित करें कि आप JioFi नेटवर्क से जुड़े हुए हैं 

JioFi  का Password Change कैसे करते है Jio WiFi Login, Reset,  Change Adminisrator Password
Default Network और Password

अगर आप जिओफाई JioFi (Jio WiFi) का पासवर्ड भूल गए है तो उसका डिफाल्ट पासवर्ड डालके जिओफाई नेटवर्क से कनेक्ट हो जाईये 

(toc)

अब jiofi.local.html में लॉग इन करने के लिए इन स्टेप को देखे 

  •  वेब ब्राउज़र खोलें।
  • एड्रेस बार में http://jiofi.local.html/ टाइप करें।
JioFi (Jio WiFi) का Password Change कैसे करते है Jio WiFi Login, Reset,  Change Adminisrator Password
डिफ़ॉल्ट एडमिनिस्ट्रेटर पासवर्ड 

अब लॉगिन पेज दिखाई देगा। लॉग इन करने के लिए आपको यूजरनेम और पासवर्ड दर्ज करना होगा। (डिफ़ॉल्ट यूजरनेम “administrator” है और डिफ़ॉल्ट पासवर्ड भी “administrator” है।)

JioFi (Jio WiFi) का Password Change कैसे करते है Jio WiFi Login, Reset,  Change Adminisrator Password
चेंज एडमिनिस्ट्रेटर पासवर्ड 

सबसे पहले “administrator” अकाउंट का पासवर्ड चेंज कर दीजिये उसके बाद वापस लॉग इन कीजिये  

अब आप JioFi राउटर एडमिन पैनल में लॉग इन हो जाएंगे।

JioFi नेटवर्क का पासवर्ड कैसे बदलें? 

JioFi (Jio WiFi)
JioFi (Jio WiFi) के नेटवर्क का नाम और पासवर्ड चेंज करे 

एक बार जब आप वेब एडमिन पैनल में लॉग इन हो जाते हैं, तो आप Settings > Wi-Fi > SSID – ये जिओफाई का नेटवर्क का नाम है इसे चेंज करके जो नाम आप रखना चाहे रख दीजिये इसके बाद आप निचे Security Key के सामने  JioFi का पासवर्ड है उसे बदल कर जो आप रखना चाहे उसे रख दीजिये फिर Apply पर क्लिक करें पासवर्ड और नेटवर्क नाम चेंज होने के बाद वाई-फाई फिर से चालू हो होगा और आपका वाईफाई डिस्कनेक्ट हो जायेगा आप वापस जो नाम बदले है वो दिखाई देगा उसपर क्लिक करके जो पासवर्ड बदले है वो पासवर्ड डाल के जिओफाई से कनेक्ट हो जायेंगे 

(ads)

  

JioFi (Jio WiFi) Factory Reset 

अगर आप jiofi.local.html पर वेबपेज नहीं खोल पा रहे हैं तो इसके कई कारण हो सकते हैं। हो सकता है कि सेटिंग में कोई समस्या हो जिसकी वजह से आप jiofi.local.html ओपन नहीं कर पा रहे हों या फिर यह कोई और समस्या हो सकती है। समस्या कैसी भी हो, इसका समाधान बहुत ही आसान और सरल है। jiofi.local.html नहीं खुलने की इस समस्या को ठीक करने के लिए आपको केवल अपने JioFi (Jio WiFi) डिवाइस को फ़ैक्टरी रीसेट करना है।

JioFi (Jio WiFi) का Password Change कैसे करते है? Jio WiFi Login, Reset,  Change Adminisrator Password
JioFi (Jio WiFi) Reset

 फ़ैक्टरी को अपने JioFi डिवाइस को रीसेट करने के लिए JioFi डिवाइस के चालू होने के साथ, बैक कवर को हटा दीजिये सिर्फ कवर निकालना बैटरी नहीं फिर पीछे आप देखेंगे तो छोटा सा Reset करके लिखा होगा उसके बगल में एक छोटा सा छेद होगा उसमे किसी पिन या सिम निकलने वाले पिन या सुई या टूथपिक लें और इसे RESET छेद में डालें।

अब, 15-30 सेकंड के लिए सुई या टूथपिक से रीसेट बटन को दबाकर रखें। आप देखेंगे कि डिवाइस पर लगे एलईडी लाल हो जाएंगे और डिवाइस रीबूट हो जाएगा।

डिवाइस के रीबूट होने के बाद, सब कुछ वापस फ़ैक्टरी डिफॉल्ट्स पर रीसेट हो जाएगा और आप jiofi.local.html खोल सकेंगे।

JioFi (Jio WiFi) डिवाइस में मेमोरी कार्ड स्लॉट को कैसे एक्सेस करें?

JioFi (Jio WiFi) डिवाइस में पहले से ही बहुत सारी सुविधाएँ हैं लेकिन उन सभी सुविधाओं के अलावा, इसमें एक और विशेषता भी है मतलब यह एक मेमोरी कार्ड स्लॉट के साथ आता है। यह मेमोरी कार्ड स्लॉट आपके स्मार्टफ़ोन में मेमोरी कार्ड स्लॉट के समान है और आप स्लॉट में एक मेमोरी कार्ड डाल सकते हैं उसके बाद आप मेमोरी कार्ड का उपयोग करके डेटा, फोटो, वीडियो को शेयर और स्थानांतरित कर सकते है 

JioFi (Jio WiFi) डिवाइस पर मेमोरी कार्ड का उपयोग करने का तरीका 

  • एक मेमोरी कार्ड लें और इसे कार्ड स्लॉट में डालें।
  • अब जिओफाई डिवाइस को ऑन करे।
  • वेब ब्राउजर खोलकर और http://jiofi.local.html/index.htm पर जाकर JioFi डिवाइस का एडमिन पैनल खोलें।
  • लॉगिन करे 
    JioFi (Jio WiFi) का Password Change कैसे करते है Jio WiFi Login, Reset,  Change Adminisrator Password
    मेमोरी कार्ड 

एक बार जब आप लॉग इन हो जाते हैं, तो सेटिंग > स्टोरेज पर जाएं और निम्नलिखित सेटिंग्स चुनें:

Storage Account: Enable
Storage Username: यूजरनेम को अपनी इच्छानुसार सेट करें।
Storage Password: जैसा आप चाहते हैं वैसा पासवर्ड सेट करें।
Storage Mode: WiFi Storage

Related Articles

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker