Job कैरियर हेल्प:- कैसे करें IBPS Special Officer बनने की तैयारी ?

कया है  IBPS Special Officer

यह परीक्षा IBPS द्वारा आयोजित की जाती है। जिसमें विशेष अफसरों यानी Specilist Officers को नियुक्त किया जाता है। ये Specilist Officers  दस अलग-अलग विभागों के लिए चयनित किए जाते हैं, जिसमें से Information Technology  भी एक है। There are two Specialist IT Officer cadre posts: Specialist IT Officer – Scale I and Specialist IT Officer – Scale II.

Elegibility Criteria :

उन बैंकों की सूची जो IBPS Special Officer परीक्षा में भाग लेते हैं :

Depending on the vacancies, the selected candidates will be allotted postings to Allahabad Bank, Central Bank of India, Indian Bank, Syndicate Bank , Andhra Bank, Corporation Bank, Indian Overseas Bank, UCO Bank, Bank of Baroda, Dena Bank, Oriental Bank of Commerce, Union Bank of India, Bank of India, Punjab National Bank, United Bank of India, Bank of Maharashtra, IDBI Bank, Punjab & Sind Bank, Vijaya Bank, Canara Bank.
Papper Pattern:

सामान्या लिखित परीक्षा 120  मिनट की होती है और इसमें नीचे दिए गए विषय आते है:-

सभी प्रश्न एक अंक के होते हैं और पूरी परीक्षा की अवधि-अवधि दो घंटे है इस परीक्षा में negative marking भी की जाती है जो कि हर गलत उत्तर के लिए -0.25 अंक की होती है।
Specilist Officer  की सामान्य परीक्षा की तैयारी कैसे करें  (Preparation Tips):

1.Reasoning:-   Reasoning में नीचे दिए गए विषयों में सक्षम होने के लिए प्रार्थियों को अपने logical skills  यानी तर्क करने का कौशल बेहतर करना चाहिए। साथ ही mental alertmess यानी मानसिक चौकसी बहुत जरूरी है। इन दोनों कुशलताओं को अभ्यास के साथ निखारा जा सकता है। practice test papper and modal test papper भी काफी सहायक होते हैं।

2.English:-  English एक ऐसा विषय है जिसकी तैयारी किसी भी (banking) परीक्षा के लिए बहुत जरूरी है। यह सबसे ज्यादा अंक पाने वाला विषय माना जाता है और इसकी तैयारी करने के लिए परीक्षार्थी को लगातार English newspapper और magzine पढऩी चाहिए, प्रतिदिन English news  देखनी चाहिए और English  के नए शब्द उनके सामानआर्थन और विपरीतार्थक शब्दों के साथ सीखने चाहिए। अपने व्याकरण को मजबूत करने के लिए online  व्याकरण के पेपर हल करें।
3.Quantitative Apptitude:-  नीचे दिए गए विषयों के प्रश्न इस भाव में पूछे जाते हैं। इन विषयों की तैयारी करने के लिए आपको शुरूआत बिलकुल जड़ों से करनी है यानी पांचवीं और छठीं कक्षा के गणित से शुरूआत करनी है।आप अपने समय नियोजन का पूरा ध्यान केंद्रित आप निर्धारित समय में दिए गए प्रश्नों का उत्तर कर सकें।

4. Professional Knowledge:-इस भाग में आपकी special field  से प्रश्न पूछे जाएंगे जैसे कि अगर आप आईटी (IT)से हैं तो आपको आईटी (IT)के प्रश्नों का उत्तर आना चाहिए। अपने विषयों का पूर्ण ज्ञान हासिल करें। आप अपनी विषयों किताबों को पूरी तरह पढ़ सकते हैं और ठोस तैयारी की जा सकती है।

5. Interview Preparation:- साक्षात्कार कुल मिलाकर 100 अंकों का होता है। इसे उत्तीर्ण करने के लिए न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक चाहिए। आमतौर पर सामान्य लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में 80.20 की भागीदारी होती है। अंत में दोनों को मिलाकर आपके निर्धारित अंक तय किए जाते हैं। यह ध्यान में रखा जाए कि जो प्रार्थी सामान्य लिखित परीक्षा और साक्षात्कार दोनों में उत्तीर्ण होगा वही Special Officer Post  के लिए आगे जाएगा इसलिए IBPS Special Officer Post  की तैयारी सूझबूझ के साथ करें।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker