Movie Review

Sangee Movie Review in Hindi

संगी मूवी रिव्यू इन हिंदी

Sangee Movie Review in Hindi

7.0/10

Hindi Tech News Ranting

User Rating: Be the first one !

ऐक्टर:शारिब हाशमी,विद्या मालवडे,संजय बिश्नोई,श्याम राज पाटिल,गौरव मोरे
डायरेक्टर : सुमित कुलकर्णी
श्रेणी
:Hindi, Comedy, Drama
अवधि
:2 Hrs 2 Min

Sangee Movie Story

वैसे तो Sangee Movie की कहानी तीन दोस्तों की है, मगर कहानी का केंद्र है बामन कुलकर्णी (शारिब हाशमी) जो दो बार बिजनेस करने के चक्कर में बहुत बड़ा नुकसान उठा कर बैठा है। अब इस मुसीबत की घड़ी में जब नए बिजनेस के लिए उसे 15 लाख रुपये की जरूरत पड़ती है, तो वो अपने बचपन के दोस्तों अखिल (श्यामराज पाटिल) और करण मेहता (संजय बिश्नोई) को बेवकूफ बनाकर उनसे पैसे लेने का जुगत भिड़ाता है। बामन पर पहले से ही अखिल का 18 लाख बकाया है। इस बारे में अखिल करण को चेता भी चुका है, मगर बामन भी कम नहीं है। वह अपना जाल डालकर बैठा है।

Related Articles

कहानी में दूसरे ट्रैक भी हैं, जिनमें एक ट्रैक करण की पत्नी मोहिनी (विद्या मालवडे) और उसकी सास का है। एक अन्‍य ट्रैक है करण के हाउस हेल्प मोरे (गौरव मोरे) का। बामन अपने दोस्तों से लिया हुआ पैसा लौटाने को राजी नहीं होता और यहां उसके दोस्त हैं कि हार मानने को तैयार नहीं हैं। अब जब इन तीन दोस्तों की दोस्ती के बीच पैसा आता है, तो क्‍या वे अपनी दोस्ती को बचा पाते हैं या फिर बचपन की दोस्ती पर ग्रहण लग जाता है, ये जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।

Unlock My Boss K-Drama Review in Hindi

Sangee Movie Review

दोस्ती को लेकर कई मिसालें दी जाती हैं, हर एक दोस्त जरूरी होता है या हर एक दोस्त कमीना होता है, तो निर्देशक सुमित कुलकर्णी इन्हीं मिसालों के इर्दगिर्द अपनी कहानी को बहुत ही सिंपल और सरल तरीके से बुनते हैं। कहानी में ऐसी कोई कंपलेक्सिटीज या उलझने नहीं है, जो आपको परेशान करें। अलबत्ता छोटे बजट की इस इंडिपेंडेंट फिल्म में आपको स्लाइस ऑफ लाइफ का फ्लेवर मिलता है।

फिल्म का दो घंटे दो मिनट का रन टाइम फिल्म के लिए प्लस पॉइंट साबित होते है। निर्देशक बिना किसी तामझाम के कहानी को मुद्दे पर ले आते हैं। हालांकि कई जगहों पर फिल्म की गति थोड़ी धीमी पड़ती है और उधार मांगने के प्रयासों वाले दृश्यों में दोहराव मालूम पड़ता है, मगर चरित्रों की मौलिकता कनेक्ट करती है। लेखकनिर्देशक ने दोस्तों के बीच की बातचीत का अंदाज बड़ा ही मजेदार रखा है।

Sangee Movie आपको अपने दोस्तों की याद जरूर दिलाएगा और आप किसी एक ऐसे दोस्त को जरूर याद करेंगे, जो अपनी उधार मांगने वाली आदत से बाज न आता हो। कहानी भले आपको चिरपरिचित लगे, मगर ये आपको मुस्कुराने पर जरूर मजबूर कर देगी।

Full details about the Train Coach 1st Class AC, 2nd Class AC, 3rd Class AC its

अभिनय की बात की जाए तो एक तरह से फिल्म बामन का रोल करने वाले शारिब हाशमी के कंधों पर है और उन्होंने इस ज़िम्मेदारी को बखूबी निभाया है। यारीदोस्ती वाला मजाक हो या इमोशनल दृश्य, शारिब हर जगह मनोरंजन के पल जुटाने में कामयाब रहे हैं।फिल्मिस्तानऔरफुल्लोजैसी सीमित बजट की इंडिपेंडेंट फिल्मों में शारिब पहले भी खूब चमके हैं।

अमीर दोस्त करण के रूप में संजय बिश्नोई का किरदार मजेदार है। श्याम राज पाटिल हताश अखिल की भूमिका में याद रह जाते हैं। मोहिनी के रूप में विद्या मालवडे जंची हैं। गौरव मोरे ने किरदार के साथ न्याय किया है।

क्यों देखें

 सिंपल कहानी और दोस्ती के फीलिंग के शौकीन Sangee Movie देख सकते हैं।

True Story Web Series: बुराड़ी में 11 लाशें, आरुषि की मर्डर मिस्ट्री, झकझोर देने वाली सच्ची घटनाओं पर बने हैं ये वेब सीरीज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker