Hindi Movie Review
Trending

Sky Force Movie Review in Hindi

स्काई फोर्स मूवी रिव्यू इन हिंदी

Sky Force

Director: अभिषेक अनिल कपूर,संदीप केलवानी

Date Created: 2025-02-11 02:24

Editor's Rating:
3.5

फ़िल्म: Sky Force  
ऐक्टर: अक्षय कुमार,वीर पहाड़िया,सारा अली खान,निमरत कौर,शरद केलकर
डायरेक्टर : अभिषेक अनिल कपूर,संदीप केलवानी
श्रेणी:Hindi, Action, Thriller, War
अवधि:2 Hrs 5 Min

Sky Force Movie Review in Hindi

Related Articles

Sky Force Movie Review in Hindi: “स्काई फ़ोर्स” संदीप केवलानी और अभिषेक अनिल कपूर द्वारा निर्देशित 2025 की भारतीय हिंदी-भाषा की एक्शन ड्रामा है, जिसमें 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान भारत के पहले हवाई हमले को दर्शाया गया है। इस फ़िल्म में अक्षय कुमार, वीर पहाड़िया, सारा अली ख़ान और निमरत कौर मुख्य भूमिका में हैं और यह 24 जनवरी, 2025 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर रिलीज़ हुई थी। देशभक्ति और बहादुरी के चित्रण के लिए इसे सकारात्मक समीक्षा मिली है

Sky Force Movie: Story

फिल्म Sky Force स्कवार्डन लीडर टी विजय (वीर पहाड़िया) के सर्वोच्च बलिदान की कहानी पर आधारित है। 1965 की भारत-पाक जंग के दौरान पाकिस्तान ने अमेरिका से मिले एडवांस फाइटर प्लेन से भारतीय वायुसेना के ठिकानों पर जोरदार हमला बोलकर भारी नुकसान पहुंचाया। विंग कमांडर केओ आहूजा (अक्षय कुमार) को अपनी टीम के साथ जवाबी हमला करने की जिम्मेदारी मिलती है।

हालांकि, उस दौरान भारतीय वायुसेना के पास पाकिस्तान के एडवांस लड़ाकू जहाजों के मुकाबले कम ताकत वाले लड़ाकू जहाज थे। बावजूद इसके विंग कमांडर आहूजा और उनकी टीम ने पाकिस्तान के बेहद मजबूत माने जाने वाले सरगोधा एयरबेस पर सरप्राइज अटैक करके मौजूद कई फाइटर प्लेन को तबाह कर दिया। इस मिशन के दौरान स्कवार्डन लीडर टी विजय लौटकर बेस पर नहीं आए। उनके जहाज के नष्ट होने की खबर आई, लेकिन टी विजय की कोई जानकारी नहीं मिली।

इस सफल मिशन के लिए विंग कमांडर आहूजा और उनकी टीम के साथियों को वीरता पदक से सम्मानित किया गया, लेकिन वह अपने साथी टी विजय को भुला नहीं पाए और उनको तलाशने में जुटे रहे। विंग कमांडर आहूजा अपने साथी पायलट की वीरता को किस तरह सम्मान और पहचान दिलाते हैं यह जानने के लिए आपको Sky Force Movie देखना होगा।

Call it Love K-Drama Review in Hindi: A South Korean TV Series

 Sky Force Movie: Review

Sky Force Movie Review in Hindi: फिल्म बिना किसी फालतू भूमिका के सीधे मुद्दे पर आ जाती है और शुरुआत से ही आपको अपने साथ बांध लेती है। इंटरवल से पहले डायरेक्टर आपको कहानी की पृष्ठभूमि से रूबरू कराते हैं।

जबकि सेकंड हाफ में कहानी दिलचस्प मोड़ ले लेती है। वहीं फिल्म का क्लाईमैक्स काफी प्रभावशाली बन पड़ा है। बावजूद इसके कि इस फिल्म के असल कहानी पर आधारित होने के कारण तमाम लोगों को फिल्म का अंत पहले से ही मालूम होता है, फिर भी डायरेक्टर फिल्म देखनेवालों को आखिर तक बांधने में कामयाब हुए हैं। करीब दो घंटे लंबी इस फिल्म की कहानी और स्क्रीनप्ले मजबूत होने के कारण यह कहीं भी आपको बोर नहीं करती।

YouTube video

इंटरवल से पहले जरूर कुछेक दृश्य आपको थोड़े कमजोर लग सकते हैं, लेकिन सेकंड हाफ जोरदार बन पड़ा है। खास बात यह है कि यह फिल्म पूरी तरह युद्ध पर आधारित नहीं होने के कारण आपको रोमांचित भी करती है, तो शहीद की इमोशनल कहानी आपकी आंखों में आंसू भी ला देती है। फिल्म की सिनेमटोग्राफी दमदार है, तो वीएफएक्स की मदद से उस दौर को भी खूबसूरती से क्रिएट किया गया है। करीब साठ साल पुराने दौर को सिनेमा के पर्दे पर उतारना एक बड़ी चुनौती थी, लेकिन फिल्म के डायरेक्टर व तकनीकी टीम इसमें कामयाब रहे।

Instagram से पैसा कैसे कमाते है? जाने पूरी जानकारी Step to Step

देशभक्ति फिल्मों के सुपरस्टार माने जाने वाले अक्षय कुमार ने लगातार फ्लॉप फिल्मों के बाद अच्छी वापसी की है। वह फिल्म में अपने रोल के साथ पूरा न्याय करते हैं। वहीं इस फिल्म से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले वीर पहाड़िया ने दिखा दिया कि वह लंबी रेस के घोड़े हैं। उन्होंने पहली ही फिल्म में अपने रोल को पूरी शिद्दत से निभाया है। फिल्म के बाकी कलाकारों ने भी अच्छा काम किया है।

क्यों देखें

अगर आप रिपब्लिक डे वीकेंड पर कोई बढ़िया देशभक्ति फिल्म देखना चाहते हैं, तो Sky Force फिल्म को मिस ना करें।

हिंदी सिनेमा का सबसे बड़ा और पुराना फ़िल्मी परिवार – राज कपूर का जीवन परिचय एवं फिल्मी सफ़र।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!