Squid Game 2 Review in Hindi: दुनिया की सबसे खतरनाक वेब सीरीज
स्क्विड गेम सीजन 2 रिव्यू इन हिंदी
Squid Game 2
7.5/10
Hindi Tech News Ranting
साल 2021 में नेटफ्लिक्स पर साउथ कोरिया की सीरीज Squid game आई थी जो दुनिया की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज बन गई. ऐसा कुछ दर्शकों ने पहले नहीं देखा था और इसके बाद से इस सीरीज के दूसरे सीजन का इंतजार था जो अब खत्म हो गया है. 26 दिसंबर को स्क्विड गेम का सीजन 2 रिलीज हो गया है। देखने से पहले पढ़े कैसी है? Squid Game 2 Review
Squid Game 2 Story
पिछले सीजन में दिखाया गया है कि कैसे 456 खिलाड़ियों के बीच खूनी खेल खेला जाता है और प्लेयर नंबर 456 इस खेल में जीत जाता है और बाकियों को एक एक करके गोली मार दी जाती है. इस बार प्लेयर नंबर 456 गेम में खूब सारा पैसा जीतने के बाद भी फिर से गेम में जाता है और साथ ही होते हैं कुछ ऐसे मजबूर लोग जिनपर खूब सारा कर्ज है और जो अपनी जान की बाजी लगाकर भी इस गेम से पैसा जीतना चाहते हैं. प्लेयर नंबर 456 को छोड़कर बाकी सब नए खिलाड़ी हैं.
एक मां बेटा हैं, एक कपल है और वो लड़की प्रेग्नेंट है, एक एक करके गेम खेले जाएंगे और जो बाहर होगा उसे गोली मार दी जाएगी. इस बार भी ये खेल खूनी है, कुछ नए गेम हैं, कुछ पुराने लेकिन उनमें भी ट्विस्ट है, कौन जीतेगा, कौन बचेगा, प्लेयर नंबर 456 का क्या होगा. ये जानने के लिए तो आपको ये सीरिज नेटफ्लिक्स पर देखनी होगी, इस बार इस सीरीज के 7 एपिसोड हैं जो करीब 1-1 घंटे के हैं, पिछले सीजन में 9 एपिसोड थे.
Best K-Drama on MX Player: थ्रिल, रोमांस और सस्पेंस से भरपूर हैं ये कोरियन ड्रामा
Squid Game 2 Review
Squid Game 2 सीरीज के पहले के 2 एपिसोड बहुत हल्के हैं, आपको मजा नहीं आयेगा, आपको लगेगा ये गेम शुरू क्यों नहीं कर रहे है, भूमिका बनाने में इतना टाइम क्यों खराब कर रहे हैं, फिर तीसरे एपिसोड से गेम शुरू होता है. सीजन 1 में जिस तरह से सहायक कलाकारो ने भी दर्शकों का भरपूर ध्यान खिचा था उस तरह से सीजन 2 में दर्शक सहायक कलाकारों या सहायक प्लेयरों से जुड़ नहीं पाता, Squid Game सीजन 1 में कॉमेडी भी था इमोशनल सीन भी था और हर गेम में रोमांच चरम पर होता था गेम खेलने वाले प्लेयर के साथ साथ दर्शकों के दिल का भी धड़कन बढ़ जाता था लेकिन Squid game Season 2 में ऐसा कुछ नहीं है।
धीरे धीरे सीरीज आगे बढ़ती हैं. पुराने गेम में नया ट्विस्ट आता है, खूनी खेल होता है, लोग मरने लगते हैं, खूब सारा खून खराबा होता है. लेकिन अचानक से सीरिज बीच में ही बंद हो जाती है इससे पहले की आप कुछ सोच पाते सामने स्क्रीन में आ जाएगा डायरेक्टेड बाय फला फला। मतलब की आपको ऐसा लगेगा जैसे एक पूरी सीरिज को बीच में से आधा कट करके दिखाया गया है आपके मन में सवालों का जो सैलाब होता है वो बिना जवाब के यू ही रह जाता है और आप सोचते ही रह जाते है की ये हो क्या रहा है? इसके आगे तो कोई देखता नहीं है लेकिन अगर आप हिम्मत करके आगे देखते रहे जो स्क्रीन पर लोगो के नाम आते है क्लाइमेक्स के बाद तो आपको दिखेगा फाइनल सीजन 2025 मतलब इसका फाइनल सीजन 2025 मेंआयेगा
वैसे सीरीज ठीक ठाक लगती है, लेकिन सीजन 1 के मुकाबले में ये हल्की है. सीजन 1 में आप स्क्रीन से नजरें नहीं हटा पाए थे लेकिन इस बार ऐसा नहीं होता. कहीं कहीं मामला बोरिंग हो जाता है. एक गेम काफी दिलचस्प होती है जिसमें अचानक से एक ग्रुप बनाकर सबको एक कमरे में जाना होता है और फिर सब एक दूसरे की जान के दुश्मन बन जाते हैं. इस बार क्योंकि हमें कुछ चीजें पहले से पता थी इसलिए मामला उतना मजेदार नहीं लगता. ऐसा नहीं है कि ये सीरीज देखने लायक नहीं है, इसकी हाइप काफी है और इसके फैंस जरूर देंखगे लेकिन सीजन 1 से कंपेयर करेंगे तो निराश होंगे. अगर सीजन 1 नहीं देखें है तो आपको ये काफी जबरदस्त लगेगी.
कल्पना से परे है हॉलीवुड की ये 5 फिल्में, बिल्कुल भी मिस मत करिएगा – Hollywood Top 5 Movies List
ली जंग–जे, वाई हा–जून, ली ब्यूंग–हुन, इम सी–वान, कांग हा–नेउल, ली जिन–वूक, पार्क सुंग–हून, यांग डोंग–ग्यून, जो यू–री, कांग ए–शिम और ली सियो–ह्वान सबने कमाल का काम काम किया है . हर एक एक्टर अपने रोल में फिट लगता है. खास तौर पर LEE JUNG JAE तो जबरदस्त लगे हैं. इंडियन ऑडियंस उन्हें स्क्विड गेम से ही पहचानती है और बाकी के एक्टर्स को शायद आप उतना नहीं जानते होंगे लेकिन सबका काम अच्छा है.
शो को HWANG DONG HYUK ने बनाया है और पहले सीजन के मुकाबले उनका काम कमजोर है. इस सीरीज ने अपना लेवल इतना ऊंचा कर लिया है कि इसमें कुछ भी कमी होना ज्यादा अखरता है. उम्मीद जरूरत से ज्यादा थी, उस उम्मीद पर ये खरी नहीं उतरती, शुरू के दो एपिसोड ज्यादा लंबे खींच दिए गए. गेम पर जल्दी आ जाना चाहिए था.
क्यो देखे?
कुल मिलाकर Squid Game 2 सीरीज देखी जा सकती है अगर पहले सीजन से कंपेयर नहीं करेंगे तो मजा आएगा
कहाँ देखे?
Squid Game 2 सीरिज को आप नेटफ़्लिक्स पर हिंदी में देख सकते है