क्या है SSC और CHSL और कैसे करें SSC और CHSL परीक्षा की तैयारी।

कैसे करें SSC-CHSL परीक्षा की तैयारी ?

कया है SSC-CHSL

यह परीक्षा SSC यानी Staff selection commission द्वारा आयोजित की जाती है। जो भी परीक्षार्थी अपनी बाहरवीं की परीक्षा पास कर चुके हैं SSC-CHSL के लिए आवेदन कर सकते हैं। चयन की विधी दो भागो में पूरी होती हैं लिखित परीक्षा और Typing Skills.

Elegibility Criteria :

1) भाग्यार्थी भारत का नागरिक होना चाहिए ।

2) भाग्यार्थी किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से बाहरवीं पास होना चाहिए

3) उसकी उम्र 18 से 27 साल के बीच होनी चाहिए ।

परीक्षा का प्रारूप(papper pattern) :

परीक्षा दो भागों में विभाजित की जाती है। जिसमें लिखित परीक्षा दोनों (LCD and DEO) posts के लिए सामान्य है। जबकी दूसरी परीक्षा में Skill Test की परीक्षा Data Entery Operators के लिए आयोजित की जाती हैऔर Typing Test की परीक्षा LCD post के लिए आयोजित की जाती है।

हर भाग में 50 प्रशन पूछे जाते हैं। और हर गलत उत्तर के लिए -0.25 नम्बर काटे जाते हैं।

• General Intelligence
• English language
• Quantitative aptitude
• General awareness

तैयारी के तरीके(Preparation tips) :

1) पाठयक्रम के अनुसार तैयारी करें : SSC-CHSLका पाठयक्रम 10+2 जैसा ही है लेकिन गठित का पाठयक्रम दसवीं के स्तर का है। सामान्य ज्ञान निम्नलिखित विषयों से पूछा जाएगा जो कि दसवीं के स्तर का होगा। History, Geography/economics/political science/general science & general awareness.

2) पढाई करने के लिए समयसारणी बना लें।

3) सफलता प्राप्त करने के लिए दिन में कम से कम 4 घण्टें तैयारी करें।

4) प्रशनों को हल करने के लिए छोटे तरिके याद कर लें और शार्टकट भी बना लें ताकि आप जल्दी प्रशनो को हल कर सकें।

5) आपको अपने प्रश्नों के उत्तर देनें के गति पर ज्यादा ध्यान देना होगा। तैयारी के लिए पिछले बर्ष के प्रश्नपत्रों को समय सीमा के अंदर हल करने का प्रयास करें।

6) अपने कमजोर विषयों की तरफ ज्यादा ध्यान दें और अभ्यास करके उन्हें मजबूत बनाएं। पुरानी कहावत है “Prectice Makes A Men Perfect”

7) जब भी परीक्षा में बैठें तो घडी जरूर पहनें। इससे आपको समय का पूरा पता रहता है।

8) अगर आप किसी प्रश्न में फंस जाते है तो उसे छोड दें और अगला प्रश्न हल करें। अपना कीमती समय उस प्रश्न पर व्यर्थ न गवायें।

9) पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों को हल करने का प्रयास करें।

10) प्रश्नों को हल करने के विभिन्न तरीके खोजते और सीखते रहें।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker