Tally सीखे हिंदी में। – Tally में कंपनी बनाये।,कंपनी को एडिट करे,एवं कंपनी की जानकारी को एडिट करे।


1.टैली में कंपनी बनाए
2.कंपनी को एडिट करना
3. कंपनी की जानकारी को एडिट करना


हम एक उदाहरण के लिए एक कंपनी अपेक्स सेल्स और सर्विस को लेत है | यह कंपनी कंप्यूटर के उपकरणों और सॉफ्टवेर खरीद करती है और यह सीधे ग्राहकों को बचती है | अब नीचे दी गई जानकारी के अनसार यह कम्पनी बनती है – Gateway of Tally > Company Info. > Create Company अब company creation की Windows ओपन होगी, यहाँ निम्न जानकारी टाइप करे –


➲ Directory: कंपनी डाटा जो लोकैशन पर स्टोर होगा, उसका पाथ को हम यहाँ दे सकते है |
➲ Name: कंपनी का नाम यहाँ दे|
➲ Company Logo: हम यहाँ कंपनी के लोगो को डीफाइन करे सकते है |
➲ Mailing Name: यहाँ उपर दिया कंपनी का नाम अपने आप आ जाता है | हम अपनी जरूरत के हिसाब से इसे बदल करे सकते है |
➲ Address: कंपनी का पता यहाँ टाइप करे|
➲ Statutory Compliance: देशों की सूची से भारत को सिलेक्ट करे|
➲ State: राज्यों की सूची से उिचत राज्यों को सिलेक्ट करे|
➲ Pin Code: निष्पादित पते का पिन कोड दर्ज करे|
➲ Telephone No.: कंपनी का टैलीफोन नबर दर्ज करे|
➲ E- Mail: यहाँ दिया गया ई-मेल पर टैली डॉक्यूमेंट, रिपोर्ट और डाटा को भजता है |
➲ Currency Symbol: यहाँ डिफ़ॉल्ट रूप से Rs होता है |
➲ Maintain: कंपनी का नचर सिलेक्ट करे यान सिफ अकाउंट या invantari के साथ अकाऊंट|
➲ Financial Year From: कंपनी का वित्तीय वष जो तारीख से शुरू होती है वह दर्ज करे|
➲ Books Beginning From: उपर दि गयी तारीख यहाँ अपने आप आ जाती है | लेकिन हम
कंपनी के अकाऊंट बुक जो तारीख से शुरू हो रहा है वह तारीख दे सकते है | उदा. के लिए अगर कंपनी 10 जन को शुरू हुई है तो यहाँ 10 जून तारीख दे|
➲ TallyVault Password: TallyVault यह एक सुधारीत सिक्यूरिटी फीचर है, जो कंपनी के डटा की सुरक्षा के लिए एनक्रिप्टेड फॉम में होता है और यह पासवड प्रोटेक्ट होता है | इस पासवर्ड के बिना डाटा को एक्सेस नही किया जा सकता| अगर यह पासवर्ड भूल गया है तो इसे रिकवर नही किया जा सकता|
➲ Use Security Control: टैली में कई सिक्यूरिटी कंट्रोल है, जो विभिन्न यूजर कि अथॉरिटी को डीफाइन करता है | इसमें डेटा को एक्सेस करना, डेटा भरना, बदल करना या डीलीट करना आदि कि अथॉरिटी दे सकते है |
➲ Base Currency Information:इसमें करंसी से सबंधीत विभिन्न जानकारी होती है जैसे करंसी सिंबल, करंसी का नाम, डिसिमल प्लेसेस आदी|


उपर दि गयी सभी जानकारी दर्ज करने के बाद नीचे के Y बटन को प्रेस करे| अब Geteway of Tally की स्क्रीन इस तरह से दिखगी –

Modification of Company information: कंपनी बनान के बाद, आप कंपनी के विवरण में बदलाव करे सकते है | इस के लिए Alt + F3 कि प्रेस करे और जो कंपनी को मोडीफाई करना है वह सिलेक्ट करे|
Shut Company: यदि आपने कोई कंपनी को ओपन किया है और अब आप इस बंद करना चाहते है तो Alt + F3 प्रेस करे और कंपनी को सिलेक्ट करे| इस कंपनी का नाम लिस्ट से निकाल दिया जाएगा|
Delete Company: अगर आपको तयार कोई कंपनी को डीलीट करना है तो पहले उसक सभी एंट्रीज को डीलीट करना होगा, फिर Alt+D कि प्रेस करे|


इसके अलावा वर्टिकल बटन बार पर निम्न बटन होते है –
1) F1: Select Company – अगर आपको एक से अधिक कंपनी ओपन करनी है तो F1 कि प्रेस करे|
2) F1: Shut Company – अगर एक से कंपनी ओपन है और कोई कंपनी बंद करनी है तो Alt+F1 कि प्रेस करे|
3) F2: Date – यहाँ से आप टैली की आज की तारीख बदल सकते है |
4) F2: Period – कंपनी का करट पिरियड सेट करने के लिए Alt+F2 कि प्रेस करे|
5) F3: Company – यह विकल्प तभी एक्टिवेट होता है जब एक से अधिक कंपनी ओपन हो| किसी कंपनी को सिलेक्ट करने के लिए F3 कि दबाएँ।
6) Alt + F3: Company Info – आप Alt + F3 कि प्रेस करग तो company info मेनू ओपन हेागा|


Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker