Tally सीखे हिंदी में। – Tally Package का परिचय, फ़ीचर एवं Tally Screen का परिचय।


1.टैली पकेज का परिचय
2. टैली पकेज की फीचर्स
3. टैली स्क्रीन का परिचय


Introduction :-Tally.ERP 9 दुनिया का सबस तेज और सबसे शक्तिशाली समवर्ती बहुभाषी बिजनेस एकाउंटिंग और invantri मैनेजमेंट सॉफ्टवेर है। 

  • Tally.ERP 9 को छोट और मध्यम बिजनेस की जरूरत को पूरा करने के लिए विशेष रूप से डीजाइन किया गया है | यह पूरी तरह से इंटिग्रेटेड सस्ती और अत्यंत विस्व्नीय है | 
  • Tally.ERP 9 को खरीदना आसान है,फ़ास्ट इनस्टॉल होता है और सिखने और उपयोग करने के लिए आसान है |
  • Tally.ERP 9 को आपके व्यापार के सभी बिजनेस ऑपरेशन जैसे sales, finance, purchasing,inventory और manufacturing को सव्च्लित और एकीकृत करने के लिए बनाया गया है |
  • अब Tally.ERP 9 के नए वजन में रिमोट एक्सेस से कही भी काम करे सकते है | 
  • यह audit और compliance सर्विंग, इंटिग्रेटेड सपोर्ट और सिक्यूरिटी मैनेजमेंट प्रदान करता है |
    इसके शकतीशाली फीचर्स और स्पीड और टैली इआरपी 9 की पावर के साथ बढी हुई MIS, Multi-lingual, Data Synchronization और Remote की क्षम्ता आपके बिजनेस की प्रोसेस को और भी आसान करता है और लागत को प्रभावी ढग से कम करता है |


    Features of Tally.ERP 9 :-
    टैली इआरपी 9 में नए फीचर को शामिल किया गया है –
    Remote Access: टैली इआरपी9 कही से भी रिमोट के द्वारा डेटा एक्सेस करने की क्षम्ता प्रदान करता है | इस फीचर से यूजर रिमोट युजेर आईडी बनाता है, अधिकृत करता है और रिमोट एक्सेस करने कि अनूमती देता है |


    Tally.NET (to be read as Tally.NET):
    Tally.NET डीफ़ॉलट रूप से अनुकल माहौल बनाता है, जो इटरनट पर आधारीत विभिन्न सेवाओ की सुविधा के लिए पीछ से काम करता है | हर एक टैली इआपी9 इस .नेट की सर्विस के लिए इनेबल होता है | टैली.नट निम्नलिखत सेवाओ/क्षमताओं को प्रदान करता है – Tally.NET के फीचर्स :
  • रिमोट यूजर बनाना और उन्हें मेंटेन रखना
  • रिमोट एक्सेस
  • रिमोट सेंटर
  • सपोर्ट सेंटर
  • (Tally.NET) के माध्यम से डेटा का सिंक्रोनाइजेसन
  • प्रोडक्ट अपडेट और अपग्रेड

  • Simplified Installation process
    टैली इआरपी9 एक नए सुधारीत इंस्टालर के साथ आता है, जो यूजर को आवश्यकता के अनुसार एक ही स्क्रीन से अलग अलग सेटिंग को कॉन्फ़िगर करने की अनूमती देता है |


    Control Centre
    कंट्रोलसटर यह नया फीचर टैली इआरपी9 में शामिल किया गया है | यह युटीलीटी अलग अलग जहग पर इनस्टॉल टैली और युजर के बिच इटरफेस करती है | कंट्रोल सेंटर के मददत से आप –

  • पूर्वनिर्धारित सिक्योर्टी के स्तर के साथ यूजर बना सकते ह
  • सेंट्रली टैली इआरपी9 को मॅनेज और कॉन्फ़िगर करे सकते ह
  • साइट पर सरेंडर, कन्फर्म या रिजेक्ट करे सकते ह
  • अकाउंट से सबंधित जानकारी को बनाए रख सकते ह

  • Enhanced Look & Feel

    Resizing Screens
    युजर टैली की स्क्रीन या विंडो को अपने हिसाब से रिसाइज करे सकते है | यह रिसाइज के मापदंट जैसेऊचाई और चौड़ाई tally.ini फाइल में परिभाषित होती है | इस तरह से स्क्रीन का आकार बदलक यूजर विभिन्न कंपनियों के समान रिपोर्ट की तुलना करे सकता है |


    Multiple Selection capabilities
    युजर एक रिपोर्ट में कई लाइनों को एक साथ सिलेक्ट करे सकता है और रिपोर्ट की आवश्यकता के आधार पर इन्हे डीलीट या हाइड करे सकता है |


    Information panel
    इनफार्मेशन पॅनल टैली न निचेले भाग में होता है | इसमें पांच ब्लाक होते है Product, Version, Edition, Configuration और Calculator|


    Calculator
    डाटा सिंग और रिमोट कनेक्टिविटी के दौरान यह कनेक्सन स्टेटस को दर्शाता है | यह कैलकुलेटर के रूप में भी काम करता है |


    Enhanced Payroll Compliance
    टैली इआरपी 9 अब पेरोल अधिक सरल और बिजनेस के सारे एकाउंटिंग फंक्सन को अधिक कार्यक्षम बनाय गए है | इसका एडवास वधानिक फीचर्स और प्रोसेस को बेहतर, तेज और सटीक बनाया गया है |


    Excise for Manufacturers
    टैली इआरपी9 उत्पाद सुलक से सबंधित व्यापार की आवश्यकता के लिए एक पूण समाधान प्रदान करता है |


    Tally.ERP 9 Start-up Screen:

    Tally.ERP 9 Screen Components
    Title bar: यह टैली इआरपी9 वजन को दर्शाता है |
    Horizontal button bar: लैंग्वेज कि, किबोर्ड लैंग्वेज और टैली इआरपी9 की हेल्प का सिलेक्शन|
    Close button: टैली की स्क्रीन को मिनीमाइज, रिस्टोर या क्लोज करना|
    Gateway of Tally: यहाँ मेन, स्क्रीन, रिपोर्ट और आपक द्वारा सिलेक्ट किए डेटा को दिखाता है |
    Buttons toolbar: टैली के साथ तवरित इन्टरेक्सन करने के लिए यहाँ बटन्स है |
    Calculator Area: कलकलेशन करने के लिए|
    Info Panel: टैली का वर्जन नबर, लाइसेंस डीटेल और कांफिग्रेसन डीटेल|

    Related Articles

    Back to top button
    error: Content is protected !!
    Close

    Adblock Detected

    Please consider supporting us by disabling your ad blocker