Tally- अकाउंट मास्टर क्या है? What is Account Master?

Tally- अकाउंट मास्टर क्या है? What is Account Master?
Tally- अकाउंट मास्टर क्या है? What is Account Master?

Tally Notes in Hindi 

 प्रश्न. अकाउंट मास्टर क्या है ?  [What is Account Master?]

उत्तर- टैली में अकाउंट मास्टर कंपनी के लिए Accounts के चार्ट के रूप में जाना जाता है | इसमें पूर्व में परिभाषित Account groups तथा vouchers उपलब्ध होते है | हमें अपनी कंपनी की आवश्यकता अनुसार इनको बनाना और परिभाषित करना होता है | Tally में किसी भी कंपनी की Financial Accounting से सम्बंधित निम्नलिखित मास्टर्स आवश्यक होते है 

  •  समूह (Groups)
  • लेजर (Ledger)
  • लागत के वर्ग (Cost Categories)
  • लागत केंद्र (Cost centers)
  • बजट (Budgets)
  • परिदृश्य (Scenarios)
  • मुद्राएँ (Currencies)
  • वाउचरों के प्रकार (Voucher types)

समूह (Ledger groups), लेजर (Ledger A/c) तथा voucher के प्रकार (Accounts voucher type) ये तीनो टैली में आवश्यक Accounts मास्टर होते है  

Related Articles

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker