फैशन Tips:- सेक्सी लुक के लिए फिगर के हिसाब से चुनें साड़ी

     बदलते फैशन ट्रेंड के साथ आजकल साड़ी पहनने के कई नए और खूबसूरत तरीके ईजाद किए गए हैं। रेडिमेड साडि़यां भी बाजार में हैं। इनमें से शरीर की बनावट के अनुसार कोई स्टाइल चुनकर आप अपने लुक को बदल सकती हैं।

एप्पल शेप
अगर आपके शरीर का ऊपरी हिस्सा भारी है और निचला हिस्सा पतला है, तो ऐसी शारीरिक बनावट वालों पर एम्ब्रॉयडरी वाली साड़ियां जचेंगी। सिल्क साड़ियां भी आप पर फबेंगी। जॉर्जेट या नेट की साड़ी पहनने से बचें, क्योंकि इनसे आपका ऊपरी हिस्सा ज्यादा बड़ा नजर आएगा। शरीर का ऊपरी हिस्सा संतुलित दिखे, इसके लिए लंबे ब्लाउज पहनें, जिनमें आपकी कमर ढकी रहे।

पीयर शेप
अगर आपके शरीर का निचला हिस्सा ऊपरी हिस्से के मुकाबले ज्यादा भारी है, तो आप शिफॉन या जॉर्जेट की साड़ी पहनें। इसमें आप अपेक्षाकृत पतली नजर आएंगी। खूबसूरत बॉर्डर, छोटे प्रिंट और एंब्रॉयडरी वाली साड़ियां आप पर खूब जंचेंगी, लेकिन मर्मेड कट वाली साड़ियां पहनने से बचें।
बनाना शेप
अगर आपके शरीर का ऊपरी और निचला हिस्सा कर्वी न होकर अपेक्षाकृत फ्लैट है, तो आप कॉटन, सिल्क, ऑर्गेंजा, हैवी एंब्रॉयडरी या लहंगा साड़ी अपने लिए ले सकती हैं। इनके साथ हॉल्टर, ट्यूब ब्लाउज या हैवी एंब्रॉयडरी वाले ब्लाउज का मेल अच्छा रहेगा।

इसी तरह अगर आपके शरीर का ऊपरी और निचला हिस्सा दोनों बराबर आकार के हैं और कमर पतली है, तो जॉर्जेट, शिफॉन, नेट, ब्रोकेड, सिल्क हर किसी में आप अपने जलवे बिखेर सकती हैं। गाढ़े रंग और क्रिस-क्रॉस ब्लाउज आपकी खूबसूरती को बढ़ाएंगे।

इसे भी जानें
भारी शरीर वाली महिला का बड़े प्रिंट और आड़ी धारियों वाली जॉर्जेट, शिफॉन तथा क्लफ लगी साड़ी पहनने से आकर्षण बढ़ जाता है। लेकिन ऐसी महिला को ढीला ढाला पेटीकोट न पहनकर टाइट फिटिंग वाला पेटीकोट ही पहनना चाहिए।

अगर आप पतली हैं, तो गहरे रंग की साड़ी अधिक जंचेंगी। लंबे कद की महिलाओं पर चौड़े बॉर्डर की तथा साड़ी के विपरीत रंग का ब्लाउज ज्यादा जंचेगा। छोटे कद की महिला एक ही रंग की साड़ी और ब्लाउज पहनें, तो ज्यादा जंचेगी। बड़े बॉर्डर या आड़ी धारियों वाली साड़ी से बचें।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker