ग्रुप क्या होता है? टैली में ग्रुप क्रिएट कैसे करते है? – What is Group? How to create Group in Tally?

ग्रुप क्या होता है टैली में ग्रुप क्रिएट कैसे करते है - What is Group How to create Group in Tally
ग्रुप क्या होता है टैली में ग्रुप क्रिएट कैसे करते है – What is Group How to create Group in Tally

Groups

ग्रुप एक ही तरह के लेजर्स का संग्रह होता है, हम एक ही तरह के लेजर्स का कंपनी पर प्रभाव देखने के लिए इन ग्रुप्स को बनाते है | उदाहरण के लिए सभी सेल्स लेजर को Sales account ग्रुप में लेते है |

Predefined Groups of Accounts

Tally.ERP9 में पहले से ही 28 पूर्व निधारित ग्रुप होते  है| जिसमें से 15 प्राइमरी ग्रुप और 13 सब- ग्रुप होते है |

How to Create New Group

Group: एक ही नेचर के लेजर्स के कलेक्शन को ग्रुप कहा जाता है | टैली में पहले से ही कई ग्रुप बने होते है, लेकिन आप स्वयं का कोई ग्रुप  बनाना चाहते है तो निम्न प्रोसेस को follow करना होगा |

Gateway of Tally → Account Info.→ Groups→ Single Group→ Create

1.Name: ग्रुप का नाम यहाँ एंटर करे |

2.Alias: रेफरेन्स के लिए अगर आप अलग नाम चाहते है तो यहाँ दे|

3.Under: टैली में पहले से ही define ग्रुप में से काई भी पैरेंट ग्रुप को सिलेक्ट करे|

4.Group behaves like a Sub-Ledger: अगर आपने यहाँ Yes सिलेक्ट किया तो यह ग्रुप लेजर के लिए कंट्रोल अकाउंट कि तरह काम करगा| यानी सिफ ग्रुप का बैलेंस दिखेगा ना कि लेजर के हिसाब से |

5.Net Debit/Credit Balances for Reporting: अगर आपने यहाँ Yes सिलेक्ट किया तो Trial Balance में अलग डेबिट और क्रेडिट बैलेंस कि जगह इस ग्रुप की नेट अमाउंट दिखेगी |

6.Used for calculation: अगर आप इस ग्रुप में अकाउंटिंग करते समय ड्यूटी और टास्क को लागू करना चाहते है तो यहाँ Yes सेक्लेक्ट करे|

Account Group list

15 Primary Groups 13 Sub Groups
Branch / Divisions Bank Accounts
Capital Account Bank OD A/c
Current Assets Cash-in-hand
Current Liabilities Deposits (Asset)
Direct Expenses Duties & Taxes
Direct Incomes Loans & Advances (Asset)
Fixed Assets Provisions
Indirect Expenses Reserves & Surplus
Indirect Incomes Secured Loans
Investments Stock-in-hand
Loans (Liability) Sundry Creditors
Misc. Expenses (ASSET) Sundry Debtors
Purchase Accounts Unsecured Loans
Sales Accounts
Suspense A/c

Related Articles

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker