Whatsapp में कैसे शेयर करें .RAR, .APK, .ZIP के अलावा दूसरी बड़ी फाइलें।

व्‍हाट्सऐप में वैसे तो आप फोटो, मैसेज शेयर कर सकते हैं लेकिन बड़ी फाइलें शेयर करने में काफी दिक्‍कत होती है। अगर आप अपने व्‍हाट्सऐप में .RAR, .APK, .ZIP के अलावा दूसरी बड़ी फाइलें भेजना चाहते हैं तो इसके लिए अपने फोन में सबसे पहले CloudSend और Dropbox इंस्‍टॉल करें
इसके बाद CloudSend को ओपेन करें और Dropbox से उसे कनेक्‍ट करें दें अब अपने CloudSend एकाउंट से जो भी फाइल अपने दोस्‍तों को शेयर करना चाहते हैं उसे शेयर करें आपके ड्रॉपबॉक्‍स में जो भी फाइल सेव होगी उसे CloudSend की मदद से आप शेयर कर सकते हैं।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker