योगा ट्रेनर में करियर कैसे बनाये? – Yoga Trainer Me Career Kaise Banaye in Hindi?

योगा ट्रेनर में करियर कैसे बनाये? - Yoga Trainer Me Career Kaise Banaye in Hindi?
योगा ट्रेनर में करियर कैसे बनाये? – Yoga Trainer Me Career Kaise Banaye in Hindi?

योगा ट्रेनर में करियर कैसे बनाये? – Yoga Trainer Me Career Kaise Banaye in Hindi?

योगा ट्रेनर कैसे बने महत्त्वपूर्ण जानकारी

आज के समय में कंपटीशन बहुत ज्यादा हो चुका है अगर 100 पोस्ट किसी जॉब की निकाली जाती है तो उसके लिए लाखों लोग अप्लाई करते हैं| लेकिन आपको एक जॉब की तैयारी करने के साथ-साथ दूसरी ऐसी जॉब या ऐसे काम को करना चाहिए जिससे आपको जॉब मिल सके या आप अच्छे पैसे कमा सकें


(toc)


योग विज्ञान पूरी दुनिया में तेजी के साथ फैलता जा रहा है| गत दिनों 21 जून विश्व योग दिवस पर दुनिया भर में आयोजित हुए कार्यक्रमों को देखते हुए योग के दिन लौट रहे हैं| योग सिर्फ शरीर व मन स्वस्थ रखने का साधन ही नहीं है, बल्कि यह एक ऐसा विज्ञान है जिसमें रोजगार की भी असीम संभावनाएं हैं|


योग क्या है?

योग एक आध्यात्मिक प्रक्रिया है जिसमें शरीर मन और आत्मा को एक साथ लाने का काम होता है|


योगा ट्रेनर विवरण

सबसे पहले आपको अपने नजदीकी यूनिवर्सिटी और कॉलेज में यह पता करना चाहिए कि वहां पर योगा के कोर्स है या नहीं और यदि आपके आस- पास की यूनिवर्सिटी या कॉलेज में वह कोर्स मौजूद है तो आप वहां से ही इन कोर्स को पूरा कर सकते हैं क्योंकि हमारे देश में योगा अध्ययन केंद्र भी है| वहां पर जाकर भी आप योगा की ट्रेनिंग ले सकते हैं और आप अपने नजदीकी योग केंद्र को Google में सर्च कर सकते हैं और आप अपने नजदीकी योगा केंद्र को चुन सकते हैं|

(ads)

योगा ट्रेनर की योग्यता

अगर आप फिजिकल एजुकेशन का कोर्स करने के बाद इस क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं यानी आप एक अच्छे योग टीचर बनना चाहते हैं तो उसके लिए आपको 12वी को फिजिकल विषय के साथ किसी भी साइट के साथ पास होना जरूरी है और 12वीं क्लास के बाद छात्रों को बीपीएड स्नातक कोर्स भी कर सकते हैं|


योगा ट्रेनर चयन प्रक्रिया

योगा ट्रेनर बनने के लिए 1 साल का बीपीएड कोर्स भी कर सकते हैं| इसके अलावा छात्र को एंट्रेंस एग्जाम के साथ फिजिकल फिटनेस टेस्ट के साथ लिखित परीक्षा भी देनी होती है और एंट्रेंस एग्जाम के बाद छात्र को इंटरव्यू में पास होना बहुत ही जरूरी होता है|


योग में करियर की संभावनाए

  • इसका इतिहास काफी दिलचस्प रहा है। वेदों में इसका पूरा उल्लेख मिलता है। इसी से पता चलता है कि संस्कृत के योज शब्द  से बना है योग, जिसका अर्थ है अपने मन और आत्मा को एक साथ लाना। योग शब्द  पहले कथा उपनिषद् में नजर आया था|
  • जहां ज्ञानेंद्रियों का नियंत्रण और मानसिक गतिविधि के निवारण के अर्थ में प्रयुक्त हुआ है| जो उच्चतम स्थिति प्रदान करने वाला माना गया है| भागवत गीता जैसे महत्वपूर्ण ग्रंथ भी योग की अवधारणा से संबंधित हैं एवं पतंजलि के योग सूत्र भी हैं|

(ads)

बीपीएड कोर्स के फायदे

  • आजकल शिक्षा का क्षेत्र बहुत ज्यादा बड़ा हो गया है इसलिए अलग-अलग प्रकार के बहुत सारे कोर्स करवाए जाते है| फिजिकल एजुकेशन कोर्स करने के बाद छात्र को कई स्थानों पर आसानी से जॉब मिल जाती है| जैसे फिजिकल एजुकेशन टीचर, स्पोर्ट्स ट्रेनर, फिटनेस इंचार्ज, सॉफ्ट स्किल्स ट्रेनर, योग टीचर और ट्रेनर आदि|
  • BPL कोर्स करने के बहुत सारे फायदे होते हैं| बीपीएड कोर्स करने के बाद आपको अनेक जगह पर जॉब मिलती है| जो छात्र बीपीएड कोर्स को पूरा कर लेते हैं और उनको कई स्कूलों में गेम टीचर फिटनेस इंचार्ज पीटीआई शिक्षक आदि में अपना कैरियर बना सकते हैं|

योग ट्रेनर बनने के लिए मुख्य संस्थान

यदि आप योग टीचर बनना चाहते हैं तो हमारे देश में ऐसे बहुत से संस्था है जहां पर आपको योग टीचर बनने की ट्रेनिंग दी जाती है कुछ ऐसे योग इंस्टिट्यूट के नाम बताये गये है जैसे कि-

  • योग ज्ञान चंडीगढ़
  • परमार्थ निकेतन आश्रम उत्तराखंड
  • रामामानी आयनगर मेमोरियल योग संस्थान पुणे
  • पतंजलि योगपीठ यूनिवर्सिटी हरिद्वार आदि|

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker