स्मार्टफोन के खो जाने से जुड़े आपने कई किस्से सुने होंगे। जिनमें से काफी कम ही बार ऐसा होता है कि आपको आपका खोया हुआ फोन मिल जाए। हालांकि आज के समय में ऐसे कई तरीके हैं जिनसे आप अपने एंड्रायड स्मार्टफोन को ढूंढ सकते हैं, जो कि काफी आसान भी हैं। कोई अपने आईफोन को खो देता है तो उनके लिए फोन ढूंढना काफी आसान होता है, इसके लिए वो फाइंड माय आईफोन एप की मदद ले सकते हैं। जो कि बेहद काम की एप है। ऐसे ही यदि कोई अपने एंड्रायड फोन को खो दे तो वह गूगल प्ले स्टोर से बिना किसी थर्ड पार्टी फोन ट्रैकर एप को इंस्टॉल किए बिना ढूंढ सकते हैं।
Find My phone
अक्सर लोग अपने नए या पुराने एंड्रायड फोन में कई ट्रैकर एप्स डाउनलोड करके रखते हैं। जिससे जरूरत के समय हम फोन को ट्रैक कर पाएं। लेकिन इससे आपके फोन में कई स्पेस और डाटा खर्च होता है। 30 मिनट में ऐसे पाएं रिलायंस जियो 4जी सिम, जल्दी करें!
एंड्रायड यूज़र्स अब बिना कोई एप डाउनलोड करे, अपने फोन के खो जाने पर उसे ढूंढ सकते हैं।
फोन में इनेबल होनी चाहिए ये एप्स
अपने खो चुके एंड्रायड स्मार्टफोन को ढूंढने के लिए यूज़र को अपने फोन में कुछ गूगल सेटिंग्स इनेबल करनी होंगी, जिसमें नाउ कार्ड्स, वेब और एप एक्टिविटी ऑप्शन शामिल हैं। इसके साथ ही यूज़र्स को ध्यान रखना है कि लोकेशन रिपोर्टिंग ऑप्शन हाई एक्यूरेसी पर सेट हो न की लो, इससे फोन आसानी से ट्रैक हो पाएगा।
ऐसे ट्रैक करें अपना फोन
अपने खोए फोन को ट्रैक करने के लिए आप नीचे दी 3 सिम्पल स्टेप्स फॉलो करें। #1 सबसे पहले आप अपने डेस्कटॉप या लैपटॉप पर वेब ब्राउज़र को ओपन करें। नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें
गूगल अकाउंट
#2 वेब ब्राउज़र ओपन करने के बाद आपको गूगल अकाउंट में लॉग इन करना होगा, जो कि आप अपने खोए हुए एंड्रायड फोन में इसतमल करते हैं।
फाइंड माय फोन
#3 अब आपको गूगल पर टाइप करना है 'फाइंड माय फोन' और आपका काम हो गया। ऐसा करते है आपको डिवाइस की लोकेशन पिनपॉइंट हो जाएगी।
'रिंग बटन'
#4 यदि आप इससे बेहतर रिजल्ट चाहते हैं, तो आप मैप पर दिखाई दे रहे 'रिंग बटन' के विकल्प पर क्लिक कर सकते हैं। इससे आपका फोन जोर से रिंग करेगा। यदि आपके आस-पास हो तो आपको काफी मदद मिलेगी।