मोबाइल में ऐसे ऐड करे। Recycle Bin कुछ भी डिलीट हुआ तुरंत करे रिकवर।

Brijesh Yadav
0
आज हम बात करने वाले है एक ऐसे फीचर की जिसे हम अभी तक कम्प्यूटर पर ही प्रयोग करते थे। जी उस फीचर का नाम है Recycle Bin. इस फीचर की मदद से गलती से डिलीट हुई चीजों दोबारा से पा सकते हैं।लेकिन अगर आपके फोन में कोई चीज गलती से डिलीट हो जाये तो शायद वह दोबारा ना आये क्योकिं फोन के अन्दर ये ओप्सन नहीं होता। लेकिन आप इसे अपने स्मार्टफोन में एड करके ये काम कर सकते हैं। तो चलिए शुरू करते हैं।

अब आपके फ़ोन में कुछ कुछ भी नहीं होगा ग़लती से डिलीट

सबसे पहले आपको अपने ऐप स्टोर से एक Dumpster नाम का ऐप डाउनलोड करना होगा। यह आपको डाउनलोड करने के बाद इसे इंस्टॉल करके इसको ओपन करें।
इसे ओपन करने के बाद इसके कोने वाले ओप्सन पर क्लिक करें। यहां पर आपको ये बताना है की आप कौन कौन सी चीजों को दोबारा पाना चाहते हो। जैसे आपको फोटो चाहिए तो आप फोटो वाले पे क्लिक कर दे। ऐसे ही सारे ओप्सन देख ले।ये करने के बाद आपकी ये Recycle Bin लगभग तैयार है। अब आपको इसे टेस्ट करना होगा। सबसे पहले अपने किसी बेकार फोटो को डिलीट करें। तो फोटो डिलीट होने के सीधा ही वह फोटो इस ऐप के अन्दर चला जाता है जैसे Recycle bin में होता है।

अब इस ऐप को दोबारा से ओपन करें। इसमें ऊपर के ओप्सन से Dumpster all को सलेक्ट करें। वहां पर आपको आपकी डिलीट हुई फाईल मिल जायेगी। फिर आप उसे दोबारा से वापस वही भेज सकते हो। आप चाहे तो उसे परमानेन्ट डिलीट भी कर सकते हो।
Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
CLOSE ADS
CLOSE ADS