No title

Brijesh Yadav
0


विकिपीडिया के रोचक तथ्य


 करीब 15 साल पहले शुरू की गई विकिपीडिया आज इंटरनेट पर खास जगह बना चुकी हैं. अग़र आप भी किसी चीज़ की ज़ानकारी लेने के लिए “Wikipedia” का इस्तेमाल करते हैं

 विकिपीडिया की शुरुआत ज़िमी वेल्स और लैरी सैंगर ने 2001 में की थी.

 ये कोई नहीं ज़ानता कि विकिपीडिया का पहला आर्टिकल कौन-सा था विकिपीडिया के फाउंडर ज़िमी वेल्स ने इस बात की पुष्टि कि, की उनकी वेबसाइट का पहला आर्टिकल साइट पर ही कहीं खो गया हैं. हालांकि उन्होंने ये बात ज़रूर मानी की इस आर्टिकल को उन्होंने खुद एडिट किया था और इसका शीर्षक हैलो वर्ल्ड था.

 विकीपीडिया में विकी शब्द का मतल़ब “ज़ल्दी” हैं. यह शब्द “हवाई भाषा” से लिया गया हैं.

 अंग्रेजी विकिपीडिया में वेबसाइट्स में से सबसे ज्यादा, 46 लाख आर्टिकल मौजूद हैं.

 विकिपीडिया पर रोजाना 7 हजार नए आर्टिकल पब्लिश होते हैं.

 हिन्दी विकिपीडिया जुलाई 2003 में अस्तित्व में आया और 2015 तक हिन्दी विकीपीडिया में 1 लाख पेज और 2 लाख सदस्याें का ऑकडा पार किया.

 विकिपीडिया भारत की सबसे मश़हूर सातवीं वेबसाइट है, जो ट्विटर से ज़्यादा इस्तेमाल की जाती हैं.

 विकिपीडिया का पहला logo 17 साल के यूज़र पाॅल स्टैनसिफर ने बनाया था. इसे 2003 में डिज़ाइन काॅम्पीटिशन से चुना गया.

. हर महीने 5 करोड़ से ज़्यादा यूज़र्स विकिपीडिया का इस्तेमाल करते हैं. और हर महीने इसे 2 अऱब से ज़्यादा बार पढ़ा ज़ाता हैं.

 विकिपीडिया पर सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला पेज़, Apple Founder स्टीव जॉब्स का हैं. 6 अक्टूबर 2011 को 74 लाख और अगले दिन 16 लाख से ज्यादा यूजर्स ने इस पेज को देखा.

 विकिपीडिया पर 50 फीसदी यूज़र ट्रैफिक “Google” के ज़रिए आता हैं.

 वर्तमान आंकड़ों के अनुसार विकीपीडिया के 17.6 करोड़ आर्टिकल्स को एक अरब बार एडिट किया जा चुका है.

 पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ज़ाॅर्ज़ डब्ल्यू बुश का विकिपीडिया पेज़ सबसे ज़्यादा एडिट किया गया. इसे 46 हज़ार बार एडिट किया गया.

 भारत के बारें में जो विकिपीडिया पेज़ हैं, उसे 22,271 बार एडिट किया गया हैं. ये पंद्रहवां सबसे ज़्यादा एडिट किया गया पेज़ हैं.

 साल 2006 में पहली बार विकिपीडिया पर आर्टिकल एडिट करने वाले शख्स का नाम टाइम मैगज़ीन में शुमार किया गया.

 विकिपीडिया की एक बर्थडे कमिटी हैं, जो उन विकिपीडियन को ज़न्मदिन की बधाई देती हैं, ज़िनका नाम http://meta.wikimedia.org/wiki/List_of_Wikimedians_by_bithday पेज़ पर दर्ज हैं.

 विकीपीडिया पर पैसे कमाने के लिए कोई भी विज्ञापन नहीं दिखाया जाता हैं.

 विकिपीडिया को “No Loss no profit” के आधार पर रन किया जाता हैं. वेबसाइट के संचालन के लिए यह डोनेशन लेती हैं.

 विकिपीडिया के कुल 1,15,000 एक्टिव एडिटर्स और 2 करोड़ 70 लाख रजिस्टर्ड एडिटर्स हैं.

 विकिपीडिया के थीम साॅन्ग का नाम “Hotel Wikipedia” हैं. इसे साल 2004 में लांच किया गया था.

 अगर “Wikipedia” की इंग्लिश आपको बहुत कठिन लग रही हैं तो बांई तरफ “Simple English” के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए.

 विकिपीडिया पर आने वाले लोगों की संख्या में बड़ा ही विरोधाभास है। इस वेबसाइट पर अधिकांश आने वाले लोगों की संख्या में पुरुष करीब 90% हैं और महिलाएं करीब 9% ही हैं.

 इस वेबसाइट पर हर भाषा में आर्टिकल उपलब्ध हैं और इसको हर देश में खूब पसंद किया जाता है. इस वेबसाइट पर कुछ ऐसी भाषाएँ भी उपलब्ध हैं जो इंटरनेट पर भी उपलब्ध नहीं हैं.

 कोन्सेर्वापेडिया नामक वेबसाइट ने विकिपीडिया पर यह इल्ज़ाम लगाया था कि उनके सारे लेख चुराए हुए हैं और सारी जानकारी गलत हैं मगर इन सब से कुछ भी नहीं हुआ, विकिपीडिया आज भी उतनी इस्तेमाल की जाती हैं जितना की पहले की जाती थी.

 एक और खास बात यह हैं कि विकीपीडिया का मुकाबला ख़ुद विकीपीडिया से ही रहता हैं, यहां यह पता लगाना मुश्किल होता हैं कि सर्वाधिक ताजा आर्टिकल कौन-सा हैं.

 विकिपीडिया एक प्रतियोगिता की शुरूआत करने वाला हैं, जिसका सवाल है कि विकिपीडिया पर लिखा जाने वाला आखिरी आर्टिकल कौन-सा होगा.


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
CLOSE ADS
CLOSE ADS