अपने नाम और वोटर आईडी की जानकरी अब ऑनलाइन भी देख सकते है,
इसके लिए आप “राष्ट्रीय मतदाता पोर्टल” की निम्न वेबसाइट पर जाएँ:
http://electoralsearch.in/
यहाँ आप जान सकते है कि मतदाता सूची में आपका नाम कहाँ है, आपका “वोटर पहचान पत्र क्रमांक” क्या है इत्यादि।
इस वेबसाइट पर जाते ही आपको अपना नाम मतदाता सूची में खोजने के लिए निम्न विकल्प उपलब्ध होंगे, जैसे
पूरा नाम
जन्म तिथि
पिता / पति का नाम
लिंग
राज्य
जिला-निर्वाचन क्षेत्र
उदहारण के लिए मैंने यहाँ अपना नाम लिखकर, “खोजें / Search” पर क्लिक किया।
परिणाम स्वरुप मुझे अपना मतदाता सूची का रिकॉर्ड मिल गया।
“View Details” पर क्लीक करके में अपनी सारी जानकारी देख सकता हूँ.
“Feed Adhaar No” पर क्लिक करके में अपने आधार कार्ड को अपने वोटर कार्ड के साथ लिंक कर सकता हूँ।