लेजर क्या है? (What is Ledger?) Alteration और Deletion के चरणों को विस्तार के समझाइये?

Brijesh Yadav
0
लेजर क्या है (What is Ledger) Alteration और Deletion के चरणों को विस्तार के समझाइये
लेजर क्या है (What is Ledger) Alteration और Deletion के चरणों को विस्तार के समझाइये

Tally Notes in Hindi 

 प्रश्न. Ledger क्या है ? Alteration और Deletion के चरणों को विस्तार के समझाइये?  [Explain the steps of alterations and deletion of ledger in Tally. What is ledger ?

 उत्तर – Ledger- Ledger हिसाब-किताब की वह महत्वपूर्ण पुस्तक है जिसमे सभी Real, Personal, व nominal के Accounts के स्थायी लेखे रखे जाते है, जिसमें किसी भी खाते की स्थिति का ज्ञान आसानी से हो सके

   Ledger की alter दो प्रकार से किया जा सकता है –   

  • एक-विकल्पीय ledger को alter करना  
  • (2) बहु-विकल्पीय ledger को alter करना   

एक-विकल्पीय ledger Alteration-- 

 Step(चरण)

 Accounts info ↓Ledger—Alter

 जैसी ही आप Alter select करेंगे बहुत से Ledger की list screen पर दिखाई देगी उसमे से जिस Ledger को alter करना है उसे select करें, फिर सुधारने के बाद उसे save करने के लिए Ctrl+A keyboard से दबायें
(ads)

बहुविकल्पीय ledger Alteration—

  Step(चरण)

 Accounts info ↓  Ledger—Alter

 किसी दिए हुए Group के Ledger को alter करना बहुविकल्पीय alteration कहलाता है | मान लिजिये एक ledger किसी Group के अन्दर है जैसे—indirect expense एक Group है उसमे interest, Rent, Salary, travelling allowance और commission नाम के ledger बनाने हैं | जब हम ये Group ready किये तब गलती से commission के स्थान में electricity bill लिख दिए | Ledger को save करके जब entry करना शुरू किये तब समझ आया गलती हुई है तब हम बहुविकल्पीय का उपयोग करके उसे सुधारा जा सकता है |

 किसी Ledger को Delete करना – 

 जब किसी Ledger को delete करना हो तब उस ledger को select करें और फिर + दबायें | option मिलेगा yes या no. yes select करते ही ledger delete हो जाएगा |   

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
CLOSE ADS
CLOSE ADS