Definitions of Accounting in Tally – Tally in Hindi (Part – 45)

 

Definitions of Accounting in Tally - Tally in Hindi (Part - 45)
Definitions of Accounting in Tally – Tally in Hindi (Part – 45)

Definitions of Accounting

किसी व्यवसाय के वित्तीय लेनदेन का लेखा-जोखा रखने, उसका सारांश प्रस्तुत करने, रिपोर्टिंग तथा विश्लेषण करने की कला को ही अकाउंटिंग कहा जाता है। अकाउंटिंग का कार्यभार संभालने वाले व्यक्ति को अकाउंटेंट के रूप में जाना जाता है तथा अकाउंटेंट की भूमिका किसी रिकॉर्ड-कीपर के समान ही होती है। हालांकि, अकाउंटिंग को अब प्रबंधन का एक ऐसा उपकरण माना जाता है जो संगठन के भविष्य के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी देता है।

Definitions of Accounting

1. 1941 में अमेरिकन इंस्टीट्रयूट आँफ सर्टिफाइड पब्लिक अकाउंटेंट्स (संक्षिप्त में AICPA) ने अकाउंटिंग को निम्नानुसार परिभाषित किया था।

अकाउंटिंग वस्तुतः लेखा,जोखा, वर्गीकरण और संक्षिप्तिकरण कोे महत्वपूर्ण तरीके से तथा धन, लेनदेन एवं ऐसी घटनाओं के मामले में जो कम से कम किसी वित्तीय स्वरूप और तत्संबंधित परिणामों की व्याख्या का ही भाग होती है, को प्रस्तुत किए जाने को कला होती है।

2. 1966 में अमेरिकन अकाउंटिग एसोसिएशन (संक्षिप्त में AAA) ने अकाउंटिंग को निम्नानुसार परिभाषित किया था

अकाउंटिग सूचना को उपयोगकर्ताओं द्वारा निर्णय लेने तथा फैसलों को सूचित करने की अनुमति प्रदान किए जाने हेतु आर्थिक जानकारी की पहचान, मूल्यांकन और संवाद किए जाने की  प्रकिया होती है।

Related Articles

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker