Aadhaar Card की डिजिटल कॉपी Online Download कैसे करते है?

Aadhaar Card की डिजिटल कॉपी Online Download कैसे करते है?
Aadhaar Card की डिजिटल कॉपी Online Download कैसे करते है?

 

क्या आपका Aadhaar Card गुम हो गया है? आपकी समझ में नहीं आ रहा है कि क्या किया जाए? लेकिन डिजिटल युग में आपको परेशान होने की ज़रूरत नहीं है। और यही हमारा पहला सुझाव होगा। आप आधार की डिजिटल कॉपी (e-Aadhar Card) फिर से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए सबसे ज़रूरी है आधार नंबर। 

(toc)

संभव है कि आपके पास आधार नंबर ही ना हो। अगर आपके पास यह भी नहीं है तो इसे भी ऑनलाइन जाना जा सकता है। 12 अंकों वाला यह सरकारी आइडेंटिफिकेशन नंबर एक तरह से अनिवार्य है और एक तरह से नहीं भी। लेकिन यह ज्यादातर सरकारी कागजातों में पहचान पत्र के तौर पर काम आता है।

(ads)


हाल के दिनों में कुछ सरकारी संस्थानों में तो इसे अनिवार्य भी कर दिया गया है। आधार कार्ड को भारत सरकार की ओर से भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा जारी किया जाता है।

WhatsApp पर किसी Contact का Profile Picture कैसे Hide करते है?


आधार कार्ड की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसकी डिजिटल कॉपी भी उपलब्ध होती है जिसे UIDAI की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। ऐसी सुविधा किसी और पहचान पत्र के साथ नहीं है। दूसरी खासियत यह है कि डिजिटल कॉपी भी ऑरिजनल कार्ड की तरह सभी जगह पर मान्य होता है। अगर आपने आधार कार्ड खो दिया है और आपको नई की जरूरत है, या फिर आपको डिजिटल कॉपी की चाहिए ताकि किसी भी ऑनलाइन फॉर्म के साथ इसे जमा किया जा सके। आपकी इन जरूरतों का समाधान है UIDAI की वेबसाइट पर।

आधार कार्ड बनवाना तो मुफ्त है ही और इसकी डिजिटल कॉपी निकालना भी। इसके आपको यह करना होगा।


अपना UID आधार कार्ड नंबर जानें
आधार कार्ड की कॉपी डाउनलोड करने के लिए आपको UID नंबर या इनरॉलमेंट नंबर की जरूरत पड़ेगी। अगर आपको आधार कार्ड की हार्ड कॉपी मिल चुकी है तो उसपर लिखे नंबर को किसी सुरक्षित स्थान पर लिखकर रख लें। अगर आपने आधार कार्ड खो दिया है तो इनरोलमेंट आईडी जानने के लिए इनरोलमेंट फॉर्म को तलाशें। अगर आपके पास इन सबमें कुछ भी नहीं है तो आपको सबसे पहले इसे तलाशना होगा। आपको यह करने की जरूरत है:

1. UIDAI की वेबसाइट पर जाएं।

2. सुनिश्चित करें कि सक्रीन के टॉप पर बने ऑप्शन में से Aadhaar No (UID) को चुना गया है।

3. अपना पूरा नाम टाइप करें, जैसा कि आपके आधार कार्ड पर प्रिंटेड है।

4. इमेल आईडी या फोन नंबर में से एक को टाइप करें। ध्यान रहे कि ये डिटेल आपके आधार कार्ड के डिटेल से अलग ना हों।

5. इमेज में दिखने वाले कैरेक्टर्स को Enter the Security Code के ऊपर बने बॉक्स में टाइप करें।

6. OTP पाने के लिए क्लिक करें।

7. वन टाइम पासवर्ड आपके ईमेल आईडी या फिर फोन नंबर पर भेज दिया जाएगा। Enter OTP बॉक्स में पासवर्ड डालें।

8. Verify OTP पर क्लिक करें।

9. अब आपका आधार नंबर एसएमएस या ईमेल के जरिए आपको मिल जाएगा।

(ads)
 


आधार कार्ड की कॉपी डाउनलोड कैसे करें?

UID नंबर मिलने के बाद आप इसका इस्तेमाल अपने आधार कार्ड की कॉपी डाउनलोड करने के लिए कर सकते हैं। इसका तरीका भी बेहद आसान है।

Photo Edit करने के लिए PhotoShop के जैसा 5 Best Free PC Software

1. UIDAI की वेबसाइट पर e-Aadhaar पेज पर जाएं।

2. इसके बाद I have के बगल में Aadhaar सेलेक्ट करें।

3. अपना आधार नंबर एंटर करें। पूरा नाम और अपने घर का पिन कोड भी डालें।

4. Enter above Image Text बॉक्स में ऊपर दिख रहे टेक्स्ट को टाइप करें।

5. Get One Time Password पर क्लिक करें।

6. अगर आप पॉप-अप बॉक्स में कंफर्म पर क्लिक करते हैं तो यह वन-टाइम पासवर्ड आपके मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा। आप चाहें तो Cancel पर क्लिक करके इसे अपने ईमेल पर भी मंगवा सकते हैं।

7. Enter OTP के बगल वाले बॉक्स में पासवर्ड डालें।

8. Validate & Download पर क्लिक करें।
(ads)
 


अब आपका आधार कार्ड PDF फाइल के तौर पर डाउनलोड हो जाएगा। हालांकि यह पासवर्ड प्रोटेक्टेड होगा। इसका पासवर्ड आपके घर के पते का पिन कोड है। आप इस फाइल का प्रिंट आउट ले सकते हैं। यह पूरी तरह से मान्य आधार कार्ड है।


Related Articles

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker