Python Programming क्या होता है? Python Programming सीखने से क्या फायदा है? – Python Tutorial in Hindi

Python Programming क्या होता है? Python Programming सीखने से क्या फायदा है? -  Python Tutorial in Hindi
Python Programming क्या होता है? Python Programming सीखने से क्या फायदा है? –  Python Tutorial in Hindi

ये tutorial Python programming का introduction tutorial हैं जिसमें हम बात करेंगे Python History, Python Features के बारे में और साथ ही समझेंगे की Python programming सीखने से क्या फायदा है.

Python एक high-level, object-oriented scripting programming language है जिसे Guido van Rossum ने developed करके 1991 में released किया था और आज के समय में इसकी popularity बहुत तेजी से बढ़ रही है.

Python की popularity का सबसे बड़ा कारण ये है की इसे सीखना और इसमें code करना बहुत ज्यादा आसान है और आज की latest technologies जैसे की machine learning, artificial intelligence, data science इत्यादि में इसका use बहुत ज्यादा होता है.

(toc)

Python की सबसे अच्छी बात मुझे ये लगती है की इसमें code करने का जो syntax है वो बहुत ही short होता है क्योंकि इसमें अन्य languages की तरह curly braces, semicolons और punctuations को use नहीं होता है और इससे code में लिखने में और उसे समझने में आसानी होती है.


Python: नाम के पीछे की कहानी

जब मैंने पहली बार Python programming का नाम सुना तब मुझे बड़ा अजीब लगा की एक साँप (snake) के नाम पर programming language का नाम क्यों रखा लेकिन फिर जब मैंने इसके पीछे की कहानी को पता किया तो साँप की जगह सर्कस सामने आया.

(ads)

बात 1970 की है तब BCC channel पर एक बहुत popular comedy show (नाटक) आता है जिसका नाम था “Monty Python’s Flying Circus” और Python programming के creator Guido van Rossum को ये tv show बहुत ज्यादा पसंद था.

Guido van Rossum
Guido van Rossum

इसलिए उन्होंने जब एक new programming language को developed किया तो उन्होंने अपने favorite tv show के नाम से inspire होकर उसका नाम अपने Python रख दिया.


Python क्यों और कैसे सीखें?

आज के इस technology युग में data analysis, artificial intelligence, machine learning और  automation से related jobs की सबसे ज्यादा demand है और इन सब कामों को करने के लिए जो language सबसे ज्यादा use होती है वो है Python.

लगभग सभी बड़ी tech companies Python का use करती हैं इसलिए अगर आप अच्छी तरह से Python सीखते हैं तो आपको आसानी से ऐसी job मिल जाएगी जिसमें अच्छी salary और growth हो.

अब आप ये तो समझ ही गए की आपको Python क्यों सीखनी चाहिए और अब हम ये बात करेंगे की Python को कैसे सीखना चाहिए और Python सीखने के बाद क्या करना चाहिए.

Python एक beginner-friendly programming language है इसलिए ये जरूरी नहीं की आपको Python सीखने से पहले कोई और programming language आती हो. 

(ads)

Python सीखने की शुरुआत होती है Python के core topics को सीखने और समझने से. Python tutorials की इस series में हम सभी core topics को cover करेंगे.

Core Python सीखने के बाद आपके पास professional life के लिए बहुत सारे options (job fields) होते हैं जिसमें से कुछ options मैंने नीचे दिए हैं.

  • Web Development
  • Desktop Applications
  • Data Analysis
  • Machine Learning
  • Game Development
  • Automated Jobs

ज्यादातर programmers इन सभी options में किसी एक या दो को select करते हैं और फिर उससे related Python frameworks और libraries को सीखते हैं और उसके बाद उससे related job करते हैं.

What’s Next: इस tutorial में हमने Python introduction पढ़ा और Next tutorial में हम Windows में Python Install करना सीखेंगे.

Related Articles

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker