चैट जीपीटी का इस्‍तेमाल कैसे करे? – How to use ChatGPT?

चैट जीपीटी का इस्‍तेमाल कैसे करे - How to use ChatGPT
चैट जीपीटी का इस्‍तेमाल कैसे करे – How to use ChatGPT

ChatGPT एआई बेस्‍ड तकनीक है। यह सिर्फ एक या दो की-वर्ड पर आपको पूरा ड्राफ्ट बनाकर दे देगा। एक टूल के रूप में यह जिंदगी को आसान करने वाला साबित होगा। हाल ही में यूएस के वॉर्टन स्‍कूल ऑफ बिजनेस में ChatGPT ने एमबीए की परीक्षा पास की है। रोजमर्रा के कामों को आसान करेगा। जैसे मेडिकल लिटरेचर तैयार करने में डॉक्‍टरों के 8 दिन के काम को ChatGPT 15 मिनट में कर देता है। जहां तक इससे जुडे खतरे का सवाल है तो चूंकि यह एआई बेस्‍ड तकनीक है तो ऐसे में यह मिसयूज कर सकता है, यानी हो सकता है कि यह इंसान की परमिशन के बगैर कोई काम करने लगे, इस तरह के खतरे के लिए हमें अलर्ट रहना होगा।

(toc)

क्‍या है ChatGPT की विशेषताएं?

ChatGPT की सबसे खास विशेषता यह है कि यह पूछे गए सवाल का जवाब आपको बिल्कुल विस्तार से आर्टिकल के रूप में देता है।

  • कंटेंट को तैयार करने के लिए ChatGPT का इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • जो भी सवाल पूछे जाते हैं उनका जवाब रियल टाइम में मिलता है।
  • यह तकनीक मुफ्त होगी, यानी इसके इस्तेमाल के लिए यूजर से पैसे नहीं लिए जाएंगे।
  • इसकी मदद से बायोग्राफी, एप्लीकेशन, निबंध भी लिखकर तैयार कर किए जा सकते हैं।
  • अभी गूगल सर्च में रिजल्ट के तौर पर अलग-अलग वेबसाइट नजर आती है।
  • ChatGPT सीधे स्‍पेसिफिक और संबंधित परिणाम पर ले जाएगा।
  • अगर हम ChatGPT के रिजल्ट से संतुष्ट नहीं है तो इसकी जानकारी हम ChatGPT को दे सकते हैं। ऐसे में वो रिजल्ट को अपडेट करेगा।
(ads)

चैट जीपीटी का इस्‍तेमाल कैसे करे? – How to use ChatGPT?

ChatGPT का इस्तेमाल करने के लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर अकाउंट बनाना होगा। अपना अकाउंट पंजीकृत करना होगा। अकाउंट बनने के बाद ही ChatGPT का इस्तेमाल कर सकेंगे।

1: ब्राउज़र ओपन कर Chat.openai.com वेबसाइट पर जाना होगा।

2: वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद हमें साइन अप करना होगा। क्योंकि हम यहां पर पहली बार इस वेबसाइट पर अकाउंट बनाएंगे।

3: यहां हमें ईमेल, माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट या जीमेल आईडी का इस्तेमाल करना होगा।

4: अब आप अपने मोबाइल में जिस जीमेल आईडी का इस्तेमाल करते हैं, वह आपको दिखाई देगी। जिस जीमेल आईडी से आप अकाउंटबनाना चाहते हैं उस पर क्लिक करें।

5: इसके बाद जो पहला बॉक्स दिखाई देगा, उसमें अपना नाम इंटर करना है। फोन नंबर वाले बॉक्स में फोन नंबर इंटर करना है और कंटिन्यूबटन पर क्लिक करना है।

6: अब चैट जीपीटी हमारे फोन नंबर पर वन टाइम पासवर्ड भेजेगा। पासवर्ड वेरीफाई करना होगा।

7: फोन नंबर वेरिफिकेशन के बाद हमारा चैट जीपीटी पर अकाउंट बन जाएगा। अब इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े – कब और कैसे शुरू हुआ Chat GPT? क्‍यों इसे लेकर खौफ में है दुनिया?

इसे भी पढ़े – क्या है चैट जीपीटी? 20 नौकरियों को रिप्लेस कर सकता है चैट जीपीटी – What is Chat GPT? 

Related Articles

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker