Tally टैली में कंपनी क्या है? Tally company बनाने के steps

Tally टैली में कंपनी क्या है? Tally company बनाने के steps
Tally टैली में कंपनी क्या है? Tally company बनाने के steps

Tally Notes in Hindi

प्रश्न. टैली में company क्या है? नयी company बनाने के steps लिखिए| उचित उदाहरण दीजिये|  OR  Tally में company बनाना समझाइए  [Explain creation of company in tally.] 
उत्तर- टैली में company एक Business Organization को कहा जाता है जिसके लिए Tally में account open किया जाता है Company एक व्यापारिक संस्था होती है जिसके लिए Tally को use किया जाता है| Tally में एक से अधिक कम्पनी बनाये जा सकते है

Tally टैली में कंपनी क्या है? Tally company बनाने के steps

 New Company Create करने के Steps:  1. Gateway of Tally में जाएँ|  2. Create Company को सेलेक्ट करे  3. Enter बटन Press करे

(ads)

Tally टैली में कंपनी क्या है? Tally company बनाने के steps

 4. एक Company creation screen खुलेगा| इसमें निम्नलिखित fields होंगे|  Directory: इस field में कंपनी बनने पर data कहाँ store होगा उसका path specify करना होता है  Name: इस field में company का नाम Insert करना होता है  Mailing Name: Company का पत्र व्यव्हार के लिए नाम इस field में देना होता है  Address: Company का address यहाँ टाइप करें  Statutory Compliance for: देशों कि list से India को select करें  State: अपने राज्य को select करें]  Pin code: अपने पते का Pin Code डालें  Email: Tally के document व report में use करने के लिए e-mail ID डालें|  Financial year from : Company के Business के लिए वित्त वर्ष का selection करें Tally vault Password : Company के data को security देने के लिए password use किया जा सकता है  Enter बटन दबाएँ  Yes के लिए Y Key को Press करें  आपका company create हो जायेगा   

Related Articles

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker