Tally टैली में कंपनी क्या है? Tally company बनाने के steps
New Company Create करने के Steps: 1. Gateway of Tally में जाएँ| 2. Create Company को सेलेक्ट करे 3. Enter बटन Press करे
4. एक Company creation screen खुलेगा| इसमें निम्नलिखित fields होंगे| Directory: इस field में कंपनी बनने पर data कहाँ store होगा उसका path specify करना होता है Name: इस field में company का नाम Insert करना होता है Mailing Name: Company का पत्र व्यव्हार के लिए नाम इस field में देना होता है Address: Company का address यहाँ टाइप करें Statutory Compliance for: देशों कि list से India को select करें State: अपने राज्य को select करें] Pin code: अपने पते का Pin Code डालें Email: Tally के document व report में use करने के लिए e-mail ID डालें| Financial year from : Company के Business के लिए वित्त वर्ष का selection करें Tally vault Password : Company के data को security देने के लिए password use किया जा सकता है Enter बटन दबाएँ Yes के लिए Y Key को Press करें आपका company create हो जायेगा