Whatsapp का सबसे Popular सीक्रेट जानने के लिए क्लिक करे।
कई बार देखा होगा की वाट्सऐप में जब भी कोई व्यक्ति आपको कोई रोमांटिक फोटो भेजता है और आप जब उस उत्सुकता से फोटो को खोलते हैं तो वह फोटो किसी और चीज का निकलता है। इस प्रकार से आप बूदू बन जाते हैं।लेकिन अब बारी आपकी है उन्हें बेवकूफ बनाने की। अब आप भी उनका मजाक उडा सकते हो। ऐसा फोटो बनाकर। तो चलिए शुरू करते हैं।
1. सबसे पहले ऐसा फोटो बनाने के लिए आपको एक ऐप की जरूरत पडेगी। जिससे इस प्रकार के फोटो बना सकें। उस ऐप का नाम है –Image preview changer. आप चाहें तो यहां से भी डाउनलोड कर सकते हैं – Download Now
2. इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद इंस्टाल कर लें। इंस्टाल करने के बाद इसको ओपन करें। इस ऐप का साइज भी लगभग 1.5mb का होगा।
3. यह ऐप ओपन होने के बाद आपको हो सकता है इस ऐप में कई एड्स दिख जाये। इसके लिए हम कुछ नहीं कर सकते।
4. ऐप के ओपन होते ही आपको सामने दो फोटो के बॉक्स नजर आएंगे। जिनमें से एक पर original Photo लिखा हुआ मिलेगा और दूसरे पर Preview Photo लिखा हुआ मिलेगा।5. अब जो फोटो आपको डाउनलोड होने के बाद दिखाना है उसे तो आप original बॉक्स में insert कर दें और दूसरे में जो फोटो पहले नजर आएगा वो फोटो लगा दें।
6. यह करने के बाद आप फोटो को छोटा बड़ा भी कर सकते हैं।
7. अब ये पूरा होने के बाद आपको नीचे की तरफ शेयर का बटन दिखाई देगा। आपको इस से उस फोटोज को शेयर करना है जिसे आप चाहें।
8. शेयर करते समय आपको तो वह फोटो original ही दिखेगा लेकिन जिसके पास गया है उसे वह वैसा ही दिखेगा जैसा तुमने बनाया है।