आधार कार्ड में नाम गलत होने पर Online कैसे ठीक करवाये।
आज कल व्यक्ति के लिए हर अपनी पहचान ID जरूरी हो गई है और ये हर जगह मांगी जाती है। ऐसे में अगर आपको कोई फार्म भरना हो या होटल में रहना हो या गैस की सब्सिडी लेनी हो। हर जगह ID जरूरी कर दी गई है। और एक ID तो हर जगह मांगने लग गये है वो है आपका आधार कार्ड। अगर उसमें कुछ गड़बड़ है तो आपको निराश होना पड सकता है। लेकिन घबराने की बजाए आप अगर उसका solution ढूढने की कोशिश करे तो आपको उसका solution जरूर मिल जाता है।
ऐसे में अगर आपके आधार कार्ड में आपका नाम गलत है तो आप नेट पर उसे 5 मिनट में ठीक करवा सकते हो। कैसे मैं बताता हूँ।
आधार कार्ड में गलत हुए नाम को घर बैठे ठीक कैसे करें
1. सबसे पहले आपको अपने ब्राउजर में जाकर आधार कार्ड की वेबसाइट को खोलना है जैसे – http://uidai.gov.in
इसमें आपका आधार का है उसे खोलना है। इसके बाद साइट का पेज open होगा और आपको वहीं पर Update your Aadhar data लिखा हुआ मिलेगा लैफ्ट साइड में। अब आपको इसे खोलना है। इसे खोलने के बाद आपके सामने बहुत सारे option आ जायेंगे।
2. यही पर आपको अपडेट डाटा ऑनलाइन लिखा हुआ मिलेगा। आपको उसे खोलना है। वो पेज खुलने पर एक दूसरे पेज पर चले जाओगे। वहां नए पेज पर To submit your update/correction request online लिखा हुआ मिलेगा। आपको उस लिंक को खोलना है।
3. अब ये पेज open होने के बाद आपको लिखा मिलेगा की अपना आधार नंबर डालें। आपको उसमें अपना आधार नंबर डालना है। और वहां नीचे ही आपको text verify के लिए लिखे हुए text को डाले। ये होने के बाद आपको OTP के बटन को दबाना है।
4. आपने जो मोबाइल नंबर दिया हुआ है उस पर एक OTP मेसेज आएगा। उसे पढ कर आपको उसे डालना है नीचे के बाक्स में। अब ये डालने के बाद आप उस वेबसाइट में Log-in हो जाओगे।
5. Log-in होने के बाद आपको Data update request को खोलना होगा। इसमें आपको जो भी चेंज करना है आप कर सकते हो। उसके बाद आपको कुछ दस्तावेज डालने है जो मांग रखें होंगे। इसके बाद आपको confirm के बटन को दबाना है। इसके बाद BPO Service Privider वाले option पे क्लिक करना है। और इसके बाद आपको अपना change submit करना है।
6. उसके बाद आपको अपडेट स्टेट्स पर जाकर अपना आधार नंबर डालें। आपको एक सूचना मिलेगी की आपका रिक्वैस्ट ले लिया गया है। इसके बाद ऊपर से आप उस को साइन आउट कर सकते है। कुछ दिन बाद आप चेक कर सकते हैं की आपका आधार कार्ड नेम चेंज हुआ है या नहीं