मोबाइल रिपेयरिंग: – Network Section कि पहचान एवं खराबियां।
मोबाइल की PCB पर मुख्य: दो Sections होते है 1. नेटवर्क सेक्शन और 2. Power Section.
सामान्यता: अधिकतर मोबाइलो की PCB पर नेटवर्क सेक्शन हमेशा ऊपर की तरफ होता है
नेटवर्क सेक्शन के मुख्य तीन पार्टस PFO, Antenna Switch और Network IC है.
1. PFO (Power Frequency Oscillator) –
यह नेटवर्क सेक्शन की एक प्रकार की IC होती है इसे PA(पॉवर एम्पलीफायर) व Band Pass Filter भी कहते है
पहचान- PFO मोबाइल PCB पर सबसे ऊपर लगा हुआ होता है यह एन्टिना स्वीच के पास लगा रहता है प्राय: PFO आयताकर होता है
PFO कार्य- नेटवर्क फिल्टर करना और नेटवर्क सिग्नल Frequency एम्पलीफाइ करना व
खराबियाँ-
मोबाइल में नेटवर्क नही आना.
नेटवर्क आते-जाते रहना.
नेटवर्क कमजोर होना.
नेटवर्क सम्बन्धी अन्य खराबियाँ.
मोबाइल पुरा बन्द(DEAD) होना.
बैटरी जल्दी डिस्चार्ज होना.
2. Antenna Switch एन्टिना स्वीच-
एन्टिना स्वीच PFO से छोटा होता है और एन्टिना स्वीच PFO के पास लगा रहता है यह आयताकार होता है और मोबाइल फोन के नेटवर्क सेक्शन में पाया जाता है.
यह Metal व Non Metal से बना होता है मोबाइल फोन की PCB पर कई एन्टिना स्वीच पर स्टील कवर भी लगा रहता है और कई मोबाइल में एन्टिना स्वीच पर गोल्डन कवर भी लगा होता है.
कार्य- मोबाइल में नेटवर्क की खोज करना और नेटवर्क को सर्च करके आगे Pass करना.
खराबियाँ- एन्टिना स्वीच खराब होने पर मोबाइल फोन में नेटवर्क नही आयेगा और नेटवर्क की अन्य खराबियाँ होने की समस्या होती रहेगी।
3. नेटवर्क आइ. सी Network IC/ हैगर IC/ RF IC/ IF IC-
नेटवर्क IC को RF Signal Processor भी कहते है यह प्राय: PFO व Antenna Switch के नीचे या PFO के पास में लगी होती है Network IC वर्गाकार होती है
कार्य- नेटवर्क IC CPU के आदेशानुसार Audio व Radio तरंगे भेजने और प्राप्त करने का कार्य करती है
खराबियाँ- नेटवर्क IC खराब होने पर मोबाइल में नेटवर्क सम्बंधी समस्या आ जाती है और कभी कभी मोबाइल फोन कुछ समय के लिये बंद हो जाता है।
4. VCO (Voltage Controller Oscillator) –
VCO मोबाइल फोन की PCB पर Network Section में नेटवर्क IC के पास लगा रहता है यह Network IC/ हैगर IC/ RF IC व CPU को समय, तारिख और वोल्टेज भेजता है और
साथ ही यह CPU से कमान्ड लेने के बाद Frequency बनाता है. VCO खराब होने पर मोबाइल फोन में नेटवर्क नही आयेगा और रहेगा और मोबाइल फोन की Display स्क्रीन पर “Call Rejected” व “Call Failed” और “Call End” आदि कॉल करते समय दिखाई देता है।
5. नेटवर्क क्रिस्टल Network Crystal-
नेटवर्क क्रिस्टल मोबाइल फोन के नेटवर्क सेक्शन में PFO के पास लगा रहता है यह दिखने में Antenna Switch की तरह लगता है यह Metal से बना होता है इस पर स्टील कवर लगा रहता है
यह मोबाइल फोन की OutGoing कॉल के दौरान Radio Frequency बनाने का कार्य करता है. नेटवर्क क्रिस्टल में खराबी आने पर हम मोबाइल फोन से आउटगॉइंग कॉल नही कर पायेंगे और मोबाइल फोन में नेटवर्क नही आयेगा।