कैसे चुने सबसे Safe एवं Strong Password.
लम्बा पासवर्ड चुनें
आपका पासवर्ड कम से कम 15 कैरेक्टर का होना चाहिए क्योंकि 15 शब्दों के पासवर्ड का हैक करना काफी मुश्किल होता है। कभी भी नाम से पासवर्ड न रखें
पासवर्ड डालते समय कभी भी मोबाइल नंबर, लाइसेंस नंबर के अलावा जन्मदिन की तारीख का प्रयोग न करें क्योंकि अक्सर लोग इसी तरह के पासवर्ड का प्रयोग करते हैं। पासवर्ड में शब्दों के साथ नंबर भी प्रयोग करें
जब भी अपना पासवर्ड लिखें उसमें शब्दों के साथ नंबरों का प्रयोग भी करें जैस g2it4tk7 इस तरह से आप अपना पासवर्ड और मजबूत बना सकते हैं। किसी से भी अपना पासवर्ड शेयर न करें
कभी भी अपना पासवर्ड शेयर न करें और अगर मजबूरी में आपको अपना पासवर्ड बताना भी पड़े तो उसे तुरंत बदल दें।