VLC मिडिया प्लयेर में किसी video को Rotate करने का तरीका।

      VLC मिडिया प्लयेर में अगर आप चाहे तो किसी भी विडियो को रोटेट यानि घुमा सकते है |
विडियो को रोटेट करने के लिए सब से पहले विडियो को vlc मिडिया प्लयेर में प्ले करे |
उसके बाद उपर लिखे TOOLS को क्लिक करे |
Tools को क्लिक करने के बाद एक छोटा सा विंडो खुलेगा उसमे Effects and Filter को क्लिक करे|
अगर Effects and Filter का आप्शन नहीं है तो Extended Setting को क्लिक करे |
Effects and Filter को क्लिक करने के बाद एक और विंडो खुलेगा उसमे उपर की ओर लिखे Video Effects को क्लिक कीजिये फिर Geometry को क्लिक कीजिये ओर फिर निचे लिखे Rotate को टिक कर दीजिये|
हो गया काम ख़तम अब निचे दिख रहे गोले को आप जिधर घुमाएंगे विडियो उधर ही रोटेट होगा|
अगर आप VLC में ऑडियो को अपने अनुसार अडजस्ट करना चाहते है तो Effects and Filter को क्लिक करने के बाद जो विंडो खुलेगा उसमे उपर के टेब में Audio Effects को क्लिक कर दीजिये और फिर Graphic Equalizer को क्लिक कीजिये और Enable को टिक कर दीजिये,अब आप अपने अनुसार ऑडियो को अडजस्ट कर सकते है |

Related Articles

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker