अपने मोबाइल फोन को बनाइये अपना माउस।
अलग से माउस कैरी करना मुसीबत लगता है? तो आप अपने मोबाइल फोन को ही माउस की तरह यूज कर सकते हैं।
जी हां, रिमोट माउस नाम के ऐप के जरिये आप अपने आईफोन या ऐंड्रॉयड फोन को एक माउस में तब्दील कर सकते हैं। यानी अपने मोबाइल फोन से अपने कम्प्यूटर या लैपटॉप को कंट्रोल कर सकते हैं।
इसके लिए ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है। इस ऐप को अपने फोन में इन्स्टॉल करें। ऐप को डाउनलोड करने के बाद www.remotemouse.net पर जाएं और अपने लैपटॉप/मैक/डेस्कटॉप पर रिमोट माउस सर्वर इन्स्टॉल करें और एक ही वाई-फाई नेटवर्क से अपने लैपटॉप और फोन को कनेक्ट करें। जब मोबाइल ऐप आपका कम्प्यूटर स्कैन कर ले, तो उसे कनेक्ट कर लें। बस, हो गया।
इसके अलावा भी रिमोट माउस ऐप्स कई सारे फीचर्स देता है। आप न सिर्फ इस ऐप के जरिये अपने फोन को माउस में, बल्कि टचपैड या की-बोर्ड में भी बदल सकते हैं। इस ऐप के जरिये आप फोन को रिमोट की तरह यूज करते हुए कम्प्यूटर या लैपटॉप पर विडियो भी प्ले/पॉज़/रिवाइंड/फॉरवर्ड कर सकते हैं।
www.remotemouse.net पर जाकर आप इस ऐप को अपने ऐंड्रॉयड या आईओएस डिवाइस के लिए डाउनलोड कर सकते हैं।