Trick:- अपनी आवाज खुद रिकॉर्ड तथा एडिट करें इस बेहतरीन सॉफ्टवेयर से।

      यूँ तो यह जानकारी काफी सामान्य है, फिर भी अभी भी कुछ लोग ऑडियो रिकोर्ड करने के लिए या तो विंडोज के साउंड रिकॉर्डर का प्रयोग करते हैं, या फिर किसी अच्छे साउंड रिकॉर्डर की तलाश में इंटरनेट खंगालते रहते हैं। मेरे इस लेख को पढ़ने के बाद आपकी यह तलाश खत्म हो जानी चाहिए 🙂

साउंड रिकॉर्ड करने के लिए सबसे अच्छे मुफ्त तथा ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर का नाम है ‘औडासिटी’। औडासिटी की मदद से आप ना सिर्फ ऑडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं बल्कि उसको एडिट भी कर सकते हैं। यदि आप एक से ज्यादा ऑडियो फाइल को मिक्स करना चाहते हैं तो आप इस सॉफ्टवेयर की सहायता से यह भी बहुत आसानी से कर सकते हैं। यह सॉफ्टवेयर आपको हर वह सुविधा देता है जो आपको किसी प्रोफेशनल सॉफ्टवेयर में मिलती हैं।

औड़ासिटी सभी ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे कि विंडोज, लाइनक्स, मैक ओ.एस. एक्स. पर बखूबी काम करता है। औड़ासिटी  की कुछ खूबियां मैंने नीचे दीं हैं-

माइक्रोफोन, लाइन-इनपुट या यू.एस.बी. किसी भी तरह की डिवाइस से आप साउंड रिकॉर्ड कर सकते हैं।
आप एक से ज्यादा इनपुट से एक साथ साउंड रिकॉर्ड कर सकते हैं और एक से ज्यादा आउटपुट डिवाइस पर इस साउंड को भेज सकते हैं।
किसी ऑडियो ट्रैक पर आप दूसरा साउंड रिकॉर्ड कर सकते हैं जिससे मल्टी-ट्रैक रिकॉर्डिंग संभव है।
बहुत ऊंचे सैम्पल रेट पर भी साउंड को रिकॉर्ड किया जा सकता है, पर उसके लिए आपको सही हार्डवेयर का प्रयोग करना होगा।
लेवल मॉनीटर की सहायता से आप साउंड रिकॉर्ड करने से पहले, रिकॉर्ड करने के दौरान तथा बाद में आप साउंड के लेवल पर नजर रख सकते हैं।
क्लिपिंग वेबफॉर्म में दिखाई देती है।
आप लगभग सभी साउंड फोर्मेट को इम्पोर्ट तथा एक्सपोर्ट कर सकते हैं।
ऑडियो फ़ाइल में कई प्रकार के इफेक्ट जोड़े जा सकते हैं।
ऑडियो की पिच, फ्रीक्वेंसी तथा गति में बदलाब किया जा सकता है।
अंतिम खूबी तो यही है कि इसके सोर्स कोड को डाउनलोड किया जा सकता है तथा उसमें अपेक्षित बदलाब किये जा सकते हैं।

Related Articles

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker