स्टार्ट मेनू में फोल्डर कैसे बनायें How to Add folder in start menu
अगर आप स्टार्ट मेनू में फोल्डर बनाना चाहते हैं
तो नीचे बताये गए तरीके से ये काम आसानी से कर सकते हैं
आप नया फोल्डर बना सकते हैं और पहले से दिए फोल्डरों को बदल सकते हैं ,
फोल्डरों के अन्दर कुछ भी डाल सकते हैं इस प्रकार स्टार्ट मेनू में इधर उधर पड़े सॉफ्टवेर को
एक फोल्डर में डाल कर व्यवस्थित रख सकते हैं .
तो सबसे पहले आप My Computer या My Documents खोलें
अब ऊपर में दिए गए Address बार में C:Documents and SettingsAll UsersStart MenuPrograms
टाइप करें या पेस्ट करें Enter दबायें
आपका काम हो गया .