एचआईवी कैसे फैलता है? HIV Aids Kaise Hota Hai?

एचआईवी कैसे फैलता है HIV Aids Kaise Hota Hai
 एचआईवी कैसे फैलता है HIV Aids Kaise Hota Hai

एचआईवी संक्रमित व्यक्ति के शरीर के अंदर काफी मात्रा में रक्त, वीर्य और योनि स्राव में पाया जाता है| हालाँकि इसके पसीने, लार, मूत्र, और माँ के दूध में होने के प्रमाण भी मिलें हैं, पर इनमें इसकी मात्रा नाम मात्र की होती है

(toc)

एचआईवी निम्मलिखित के माध्यम से फैलता है:

  • असुरक्षित संभोग
  • विसंक्रमित न की गई सुइयां,सिरिंजें और शरीर में चुभोने/घुसाने की अन्य चीजें
  • संक्रमित खून चढ़ाना या रक्त उत्पादों, ऊतको या अंगों को स्वस्थ व्यक्ति के शरीर में ट्रांसप्लांट करना|
  • गर्भाशय  या जन्म के समय माँ द्वारा बच्चे को संचरण

माँ  के दूध द्वारा माँ से बच्चे को संक्रमण होने की संभावना बहुत ही कम होती है| अतः यह सलाह दी जाती है कि एचआईवी से ग्रस्त माँ को बच्चे को दूध पिलाना चाहिए क्योंकि भारत जैसे विकाशील देशों में बोतल से दूध पिलाना बच्चे को दस्त आदि जैसे अन्य संक्रमणों का काफी खतरा होता है| माँ का दूध बच्चे को अनेक संक्रमणों से बचाता है और उसकी रोग-प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाता है

(ads)

हालाँकि कोई भी व्यक्ति एचआईवी का शिकार बन सकता है, पर कई ऐसे उच्च-जोखिम वाले समूह हैं जिनमें एचआईवी/एड्स के रोगी अधिक पाए जाते हैं| इसका कारण उनका उच्च जोखिम उठाने वाला व्यवहार है| इन उच्च जोखिम वाले समूहों में पर स्त्री या पर-पुरुष से सम्बन्ध रखने वाले व्यक्ति (व्यवसायिक यौनकर्मी और उनके ग्राहक), समलैंगिक नसों के माध्यम से नशीली दवा लेने वाले, रक्त चढ़वाने वाले लोग और यौन रूप से संचारित संक्रमणों (एसटीआईज) से ग्रस्त लोग शामिल हैं

इसे भी पढ़े –  एच.आई.वी./ एड्स होने पर कब पता चलता है?

इसे भी पढ़े – एचआइवी/एड्स के लक्षण और संकेत

एचआइवी कब नहीं फैलता

एचआइवी केवल कुछ तरीको से ही फैल सकता है| इसलिए रोकथाम आसानी से की जा सकती है| एचआईवी अंत्यंत कमजोर विषाणु है और शरीर के तरल या ऊतक के बाहर यह ज्यादा समय तक जिन्दा नहीं रह सकता और यह यह बिना छिद्र हुए त्वचा में प्रवेश नहीं कर सकता | इसलिए एचआइवी हाथ मिलाने, गले लगाने, लिपटने, चूमने, सहलाने, साथ मिल कर खाने, एक ही शौचालय के प्रयोग, एक ही बर्तन में खाने, एचआइवी-संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आना, खाना खाने य पेय पीने, सक्रमित व्यक्ति ही देखरेख करने, उसके कपड़ों या बिस्तर का उपयोग करने, उसके साथ तैरने, या रक्तदान करने से नहीं फैलता| यह मच्छरों या कीड़े मकोड़ों के काटने से भीं नहीं फैलता|

उक्त कारणों से किसी को एचआइवी हुआ हो ऐसा कोई मामला भी तक देखने में नहीं आया है

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker