दुनिया के महान कराटे कुंग फु के बादशाह ब्रूस ली का पंच कैमरा भी नही पकड़ पाता था। जाने ब्रूस ली के जीवन से जुड़े रोचक तथ्य।

ब्रूस ली के बारे में रोचक बातें

 ब्रूस ली ने बदमाशों से लड़ने के लिए मार्शल आर्ट सीखना शुरू किया था.

 ब्रूस ली इतने तेज थे कि उन्हें कैमरे भी नही पकड़ पाते थे, उनकी विडियो स्लो मोशन में देखनी पड़ती थी.

 ब्रूस ली ने 1962 में अपने प्रतिद्वंद्वी को बाहर का रास्ता दिखाने के लिए अन्तिम 11 सेकंड़ में 15 घूसें और 1 लात मारी.

 ब्रूस ली आधे जर्मन थे,(क्योंकि उनकी माँ जर्मनी से थी).

 ब्रूस ली पानी से नफरत करते थे उन्हें तैरना भी नहीं आता था.

 वैसे तो ब्रूस ली कि सारी दुनिया ही फैन हैं, लेकिन ब्रूस ली भी किसी के फैन थे और उनका नाम था ‘गामा पहलवान’।

 ब्रूस ली को अपने पूरे जीवन में सिर्फ एक बार हार का सामना करना पड़ा था.
 ब्रूस ली का एक शॉट फ़िल्म “The big boss” से हटा लिया गया था जिसमे ब्रूस ली ने अपने एक दुश्मन का सर बीच में से काट दिया था.

 ब्रूस ली एक भयानक ड्राईवर भी थे.

 ब्रूस ली, 1963 में US Army Draft Board द्वारा आयोजित physical टेस्ट में अपनी कमजोर दृष्टि के कारण फ़ैल हो गए थे.

 अपनी कमजोर आँखो के कारण ब्रूस पहला इंसान था जिसने “Contact Lenses” का प्रयोग किया.

 ब्रूस ली हर रोज़ 5000 से भी ज़्यादा पंच मारकर अभ्यास करते थे.

 ब्रूस ली 60 के दशक में भी मार्शल आर्ट सिखाने के 250$ लिया करते थे.

 ब्रूस ली किसी से भी 3 फीट दूर खड़े होकर सैकेंड के 5 सौवें (0.05 Second) हिस्से में घूसा (Punch) मार सकते थे.

 ब्रूस ली कोका-कोला की कैन में अपनी उंगलियाँ घुसा सकते थे. आपको बता दे की उस समय यह कैन आज के एल्युमिनियम कैन से अधिक मोटे स्टील से बनती थी.

 ब्रूस ली एक साथ 3-4 काम कर सकते थे. जैसे :- किताब पढ़ने के साथ टीवी देखना और वजन उठाना.

 ब्रूस ली के पास चावल के दाने को हवा में फेंककर Chopsticks के साथ पकड़ने की क्षमता थी.

 ब्रूस ली इतने तेज थे कि वह आपकी हथेली बंद होने से पहले सिक्का उठाकर दूसरा सिक्का रख सकते थे.

 ब्रूस ली ने सर्जरी से अपनी पसीना बनाने वाली ग्रंथि को निकालवा दिया था.

 ब्रूस ली की मौत अभी तक रहस्यमय हैं. वैसे तो उनकी मौत को लेकर कई कहानियाँ है, मगर ऐसा माना जाता है की उनकी मौत एक ‘Pain Killer‘ लेने से हुई थी.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker